Ashes: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक खेली गई है 70 एशेज टेस्ट सीरीज, जानें कब किया किसने ट्रॉफी पर कब्जा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट इतिहास के सबसे पुरानी सीरीज एशेज अब तक 70 बार खेली गई है। जानें अब तक किसने कितनी बार किया है सीरीज पर कब्जा...

By सुमित राय | Published: July 31, 2019 04:38 PM2019-07-31T16:38:32+5:302019-07-31T16:38:32+5:30

Ashes Test Series 2019, Australia vs England: Know the winners of Ashes Test Series | Ashes: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक खेली गई है 70 एशेज टेस्ट सीरीज, जानें कब किया किसने ट्रॉफी पर कब्जा

Ashes: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच अब तक खेली गई है 70 एशेज टेस्ट सीरीज

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 1882 में हुई थी।अब तक दोनों देशों के बीच 70 एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं।अब तक दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज के दौरान कुल 330 मैच खेले गए हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच क्रिकेट इतिहास के सबसे पुरानी सीरीज एशेज टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से  शुरू हो रही है। इस बार एशेज का आयोजन इंग्लैंड में किया जा रहा है और सीरीज में पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 16 सितंबर से शुरू होगा।

साल 1882 में शुरू हुई इस टेस्ट सीरीज के 137 साल लंबे इतिहास में अब तक 70 एशेज टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 33 टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया है और इंग्लैंड ने 32 टेस्ट सीरीज जीती हैं, जबकि पांच टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं। दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज के दौरान कुल 330 मैच खेले गए हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 134 मैच जीते हैं और 106 मैचों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि दोनों टीमों के बीच 90 मैच ड्रॉ हुए हैं।

कब किस टीम ने एशेज सीरीज पर किया कब्जा

सीरीजसालहोस्टटेस्ट मैचऑस्ट्रेलिया ने जीतेइंग्लैंड ने जीतेमैच ड्रॉसीरीज रिजल्ट
11882–83ऑस्ट्रेलिया3120इंग्लैंड
21884इंग्लैंड3012इंग्लैंड
31884–85ऑस्ट्रेलिया5230इंग्लैंड
41886इंग्लैंड3030इंग्लैंड
51886-87ऑस्ट्रेलिया2020इंग्लैंड
61887-88ऑस्ट्रेलिया1010इंग्लैंड
71888इंग्लैंड3120इंग्लैंड
81890इंग्लैंड2 (3)020इंग्लैंड
91891–92ऑस्ट्रेलिया3210ऑस्ट्रेलिया
101893इंग्लैंड3012इंग्लैंड
111894–95ऑस्ट्रेलिया5230इंग्लैंड
121896इंग्लैंड3120इंग्लैंड
131897–98ऑस्ट्रेलिया5410ऑस्ट्रेलिया
141899इंग्लैंड5104ऑस्ट्रेलिया
151901–02ऑस्ट्रेलिया5410ऑस्ट्रेलिया
161902इंग्लैंड5212ऑस्ट्रेलिया
171903–04ऑस्ट्रेलिया5230इंग्लैंड
181905इंग्लैंड5023इंग्लैंड
191907–08ऑस्ट्रेलिया5410ऑस्ट्रेलिया
201909इंग्लैंड5212ऑस्ट्रेलिया
211911–12ऑस्ट्रेलिया5140इंग्लैंड
221912इंग्लैंड3012इंग्लैंड
231920–21ऑस्ट्रेलिया5500ऑस्ट्रेलिया
241921इंग्लैंड5302ऑस्ट्रेलिया
251924–25ऑस्ट्रेलिया5410ऑस्ट्रेलिया
261926इंग्लैंड5014इंग्लैंड
271928–29ऑस्ट्रेलिया5140इंग्लैंड
281930इंग्लैंड5212ऑस्ट्रेलिया
291932–33ऑस्ट्रेलिया5140इंग्लैंड
301934इंग्लैंड5212ऑस्ट्रेलिया
311936–37ऑस्ट्रेलिया5320ऑस्ट्रेलिया
321938इंग्लैंड4 (5)112Drawn
331946–47ऑस्ट्रेलिया5302ऑस्ट्रेलिया
341948इंग्लैंड5401ऑस्ट्रेलिया
351950–51ऑस्ट्रेलिया5410ऑस्ट्रेलिया
361953इंग्लैंड5014इंग्लैंड
371954–55ऑस्ट्रेलिया5131इंग्लैंड
381956इंग्लैंड5122इंग्लैंड
391958–59ऑस्ट्रेलिया5401ऑस्ट्रेलिया
401961इंग्लैंड5212ऑस्ट्रेलिया
411962–63ऑस्ट्रेलिया5113Drawn
421964इंग्लैंड5104ऑस्ट्रेलिया
431965–66ऑस्ट्रेलिया5113Drawn
441968इंग्लैंड5113Drawn
451970–71ऑस्ट्रेलिया6 (7)024इंग्लैंड
461972इंग्लैंड5221Drawn
471974–75ऑस्ट्रेलिया6411ऑस्ट्रेलिया
481975इंग्लैंड4103ऑस्ट्रेलिया
491977इंग्लैंड5032इंग्लैंड
501978–79ऑस्ट्रेलिया6150इंग्लैंड
511981इंग्लैंड6132इंग्लैंड
521982–83ऑस्ट्रेलिया5212ऑस्ट्रेलिया
531985इंग्लैंड6132इंग्लैंड
541986–87ऑस्ट्रेलिया5122इंग्लैंड
551989इंग्लैंड6402ऑस्ट्रेलिया
561990–91ऑस्ट्रेलिया5302ऑस्ट्रेलिया
571993इंग्लैंड6411ऑस्ट्रेलिया
581994–95ऑस्ट्रेलिया5311ऑस्ट्रेलिया
591997इंग्लैंड6321ऑस्ट्रेलिया
601998–99ऑस्ट्रेलिया5311ऑस्ट्रेलिया
612001इंग्लैंड5410ऑस्ट्रेलिया
622002–03ऑस्ट्रेलिया5410ऑस्ट्रेलिया
632005इंग्लैंड5122इंग्लैंड
642006–07ऑस्ट्रेलिया5500ऑस्ट्रेलिया
652009इंग्लैंड5122इंग्लैंड
662010–11ऑस्ट्रेलिया5131इंग्लैंड
672013इंग्लैंड5032इंग्लैंड
682013–14ऑस्ट्रेलिया5500ऑस्ट्रेलिया
692015इंग्लैंड5230इंग्लैंड
702017–18ऑस्ट्रेलिया5401ऑस्ट्रेलिया
712019इंग्लैंड5TBD

एशेज टेस्ट सीरीज का इतिहास

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार एशेज सीरीज साल 1877 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1882 में लंदन के केनिंग्टन ओवल के मैदान पर टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात रन से मात दी। इंग्लिश सरजमीं पर कंगारुओं की यह पहली जीत थी। इस हार के बाद ब्रिटिश अखबर स्पोर्टिंग टाइम्स के पत्रकार शिर्ले ब्रूक्स ने इस खबर को इस हेडिंग से छापा थी कि, 'शोक समाचार, इंग्लिश क्रिकेट को याद करते हुए इतना ही कहना चाहूंगा कि 29 अगस्त 1882 को ओवल ग्राउंड में इसकी मौत हो गई है। इसे चाहने वाले दुख में हैं। इंग्लिश क्रिकेट मर गया, उसके अंतिम संस्कार के बाद ऐश (राख) ऑस्ट्रेलिया भेज दी जाएगी।'

इंग्लैंड में क्रिकेट की मौत वाली हेडलाइन से नाम निकला एशेज, जो आज दुनिया में छाया है। जब इस हार के बाद उसी साल इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई और 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया, तब इस जीत को इंग्लैंड में ऐश (राख) वापस लाने के रूप में बताया गया। यहीं से दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को एशेज कहा जाने लगा।

घर में मिली हार का बदला इंग्लिश टीम ने इवो ब्लीग की अगुआई में लिया था। क्रिसमस से एक दिन पहले शाम को उन्होंने मेलबर्न के बाहर एक प्रदर्शनी मैच खेला। वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एशेज जीतने के प्रतीक के रूप में एक महिला ग्रुप ने कलश दिया था। इसी जगह वह फ्लोरेंस मर्फी से पहली बार मिले थे, जो 1884 में उनकी पत्नी बनी। दोनों कलश के साथ जल्द ही इंग्लैंड लौट आए।

इसके 43 साल बाद ब्लीग की मृत्यु हो गई, लेकिन दुनिया छोड़ने से पहले उन्होंने कलश को मेलबर्न क्रिकेट क्लब को देने की इच्छा जताई थी। उनकी पत्नी फ्लोरेंस ने ऐसा ही किया। इसके बाद से ही इस कलश को एशेज ट्रॉफी के रूप में मान्यता प्रदान की गई। वह कलश एमसीसी के म्यूजियम में रखा गया, उसकी प्रतिकृति को एशेज सीरीज के दौरान ट्रॉफी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
 

Open in app