Ashes Series 2023: सपाट पिच पर बरसे एंडरसन, कहा- अगर सारी पिचें इसी तरह की होंगी तो मैं एशेज सीरीज में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा

Ashes Series 2023: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि इंग्लैंड चाहता है कि उन्हें तेज गेंदबाजों के मुफीद सपाट पिच मिलें ताकि उनकी आक्रामक खेल शैली में मदद मिल सके।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 23, 2023 04:00 PM2023-06-23T16:00:53+5:302023-06-23T16:01:51+5:30

Ashes Series 2023 England fast bowler James Anderson lashed out flat pitch said- If all pitches are like this then I will not be able do much | Ashes Series 2023: सपाट पिच पर बरसे एंडरसन, कहा- अगर सारी पिचें इसी तरह की होंगी तो मैं एशेज सीरीज में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा

रिवर्स स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, कोई उछाल नहीं था और कोई तेजी नहीं थी।

googleNewsNext
Highlights एंडरसन ने कहा कि पहले टेस्ट की पिच उनके लिये ‘क्रिप्टोनाइट’ (खराब पिच) की तरह थी।सारी पिचें इसी तरह की होंगी तो मैं एशेज श्रृंखला में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा। रिवर्स स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, कोई उछाल नहीं था और कोई तेजी नहीं थी।

Ashes Series 2023: एशेज सीरीज के शुरुआती मैच सपाट पिच पर नाराजगी जताते हुए इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि अगर बची हुए सीरीज में इसी तरह की पिचों का इस्तेमाल किया जायेगा तो वह अपनी टीम के लिए कारगर नहीं हो पायेंगे।

श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि इंग्लैंड चाहता है कि उन्हें तेज गेंदबाजों के मुफीद सपाट पिच मिलें ताकि उनकी आक्रामक खेल शैली में मदद मिल सके। लेकिन एंडरसन ने कहा कि पहले टेस्ट की पिच उनके लिये ‘क्रिप्टोनाइट’ (खराब पिच) की तरह थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सारी पिचें इसी तरह की होंगी तो मैं एशेज श्रृंखला में ज्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा। पिच मेरे लिये ‘क्रिप्टोनाइट’ की तरह थी जिस पर कोई स्विंग नहीं थी, रिवर्स स्विंग नहीं थी, कोई सीम मूवमेंट नहीं था, कोई उछाल नहीं था और कोई तेजी नहीं थी। ’’

एंडरसन ने ‘द टेलीग्राफ’ कहा, ‘‘मैंने इतने वर्षों तक अपने कौशल को निखारने की कोशिश की है ताकि मैं किसी भी तरह की परिस्थितियों में गेंदबाजी कर सकूं लेकिन मैंने सबकुछ आजमाया लेकिन कोई अंतर नहीं पड़ा। मुझे लगता जैसे मैं बहुत मुश्किल जंग लड़ रहा हूं। ’’

Open in app