Ashes 2021: मुसीबत में इंग्लैंड, 17 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे, ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 456 रन पीछे

Ashes 2021: मार्नस लाबुशेन ने 103 रन की पारी खेली जो दिन-रात्रि टेस्ट में उनका तीसरा शतक है। वह ऐसे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2021 06:10 PM2021-12-17T18:10:13+5:302021-12-17T18:12:04+5:30

Ashes 2021 England trail by 456 runs AUS 473-9 d ENG 17-2 Haseeb Hameed 6, Rory Burns 4 out  | Ashes 2021: मुसीबत में इंग्लैंड, 17 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौटे, ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 456 रन पीछे

दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 456 रन पीछे है।ऑस्ट्रेलिया को 450 रन के करीब पहुंचाया। दूसरी गेंद पर हसीब हमीद (छह) को मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।

Ashes 2021: मार्नस लाबुशेन की रिकॉर्ड शतकीय पारी के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के 93 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां दूसरे एशेज टेस्ट मैच में शुक्रवार नौ विकेट पर 473 रन पर पारी घोषित करने के बाद इंग्लैंड के दो विकेट झटक कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

लाबुशेन ने 103 रन की पारी खेली जो दिन-रात्रि टेस्ट में उनका तीसरा शतक है। वह ऐसे करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आकाशीय बिजली कड़कने के कारण खेल को जल्दी रोकना पड़ा। इंग्लैंड ने 8.4 ओवर में दो विकेट पर 17 रन बनाये है। टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 456 रन पीछे है।

पदार्पण कर रहे माइकल नासेर ने अपनी दूसरी गेंद पर हसीब हमीद (छह) को मिशेल स्टार्क के हाथों कैच कराया। इससे पहले स्टार्क ने रोरी बर्न्स (चार) को स्लिप में कैच कराया था। चाय के विश्राम के समय ऑस्ट्रेलिया ने 390 रन पर अपना सातवां विकेट गवां दिया था लेकिन स्टार्क (नाबाद 39) और नासेर (35) ने आठवें विकेट के लिए तेजी से 58 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 450 रन के करीब पहुंचाया।

क्रिस वोक्स (103 रन पर एक विकेट) की गेंद पर झाय रिचर्डसन (नौ) के आउट होते ही स्मिथ ने पारी घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 221 रन से की उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी नाटकीय रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला।

लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन (58 रन पर दो विकेट) की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद ही वह ओली रोबिनसन (45 रन पर एक विकेट) की गेंद पर कैच आउट हो गये लेकिन रीप्ले में नो बॉल की पुष्टि होने के बाद उन्हें जीवनदान मिल गया।

वह हालांकि इसका फायदा उठाने में विफल रहे और अपनी पारी के 400वें मिनट में इसी गेंदबाज की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। लाबुशेन ने इस दौरान टेस्ट में 2000 रन पूरे किये। उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया। डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है।

लाबुशेन ने एडीलेड ओवल में लगातार तीन डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाए हैं, जहां उनका औसत लगभग 100 है। स्मिथ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी (51) ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की लेकिन एंडरसन ने दोनों को चलता किया।

ऑस्ट्रेलिया अपना नौवां दिन-रात्रि मैच खेल रहा है, और पिछले सभी आठ मैच अपने घर में ही जीते हैं। पहले टेस्ट शतक बनाने वाले ट्रेविस हेड इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (72 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। उन्होंने 18 रन बनाये। कैमरून ग्रीन (दो) को बेन स्टोक्स (113 रन पर तीन विकेट) ने बोल्ड किया । 

Open in app