Ashes 2019: स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए 450 टेस्ट विकेट, खास डबल के साथ रचा नया इतिहास

Stuart Broad: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं, एशेज में वॉर्नर को आउट कर हासिल की उपलब्धि

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 4, 2019 10:54 AM2019-08-04T10:54:36+5:302019-08-04T10:54:36+5:30

Ashes 2019: Stuart Broad becomes second player to complete 3000 runs and 450 wickets double in test cricket | Ashes 2019: स्टुअर्ट ब्रॉड ने पूरे किए 450 टेस्ट विकेट, खास डबल के साथ रचा नया इतिहास

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में 3000 रन, 450 विकेट का डबल बनाने वाले बने दूसरे क्रिकेटर

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गएब्रॉड ने ये उपलब्धि अपने 128वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को आउट कर हासिल कीब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 450 विकेट का डबल पूरे करने वाले दूसरे क्रिकेटर बने

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले एशेज टेस्ट में दमदार गेंदबाजी से नया इतिहास रच दिया। 

ब्रॉड ने शनिवार को एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए।

450 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने स्टुअर्ट ब्रॉड

 स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड से पहले ये उपलब्धि मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, जेम्स एडंरसन, ग्लेन मैक्ग्रा और कोर्टनी वॉल्श ने हासिल की थी।

स्टुअर्ट ब्रॉड ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे धीमें गेंदबाज भी बन गए हैं।

 टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन-133 टेस्ट-800 विकेट
शेन वॉर्न-145 टेस्ट-708 विकेट
अनिल कुंबले-132 टेस्ट-619 विकेट
जेम्स एंडरसन-149 टेस्ट-575 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा-124 टेस्ट-563 विकेट
कोर्टनी वॉल्श-132 टेस्ट-519 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड-128 टेस्ट-450 विकेट
डेन स्टेन-93 टेस्ट-439 विकेट
कपिल देव-131 टेस्ट-434 विकेट
रंगना हेराथ-93 टेस्ट-433 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड बने अनोखा डबल पूरा करने वाले दूसरे क्रिकेटर

यही नहीं ब्रॉड ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 450 विकेट का डबल भी पूरा कर लिया और वह ये कारनामा करने वाले शेन वॉर्न के बाद दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।

टेस्ट क्रिकेट में 3000 प्लस रन, 450 विकेट का डबल

शेन वॉर्न-3154 रन, 708 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड- 3117 रन, 450 विकेट

इस मैच की पहली पारी में भी ब्रॉड ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 86 रन देकर 5 विकेट लिए थे और एशेज में अपने 100 विकेट पूरे करने का कमाल किया था।

एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वॉर्न के नाम है, जिन्होंने 195 विकेट लिए हैं, जबकि इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 104 विकेट लिए हैं। 

इंग्लैंड ने पहले एशेज टेस्ट में मजबूत की स्थिति

स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने पहले एशेज टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 284 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स के शतक की मदद से तीसरे दिन 374 रन बनाते हुए 90 रन की बढ़त हासिल की थी। 

तीसरे दिन स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 124/3 का स्कोर बनाया और अब उसके पास 34 रन की बढ़त है। पहली पारी में 144 रन की शतकीय पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ 46 रन पर नाबाद हैं, और अब ऑस्ट्रेलिया से उनसे ही एक और दमदार पारी की उम्मीद है। 

Open in app