Ashes 2019: स्टीव स्मिथ के बल्ले की धमक जारी, दमदार डबल सेंचुरी से विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Steve Smith: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का दमदार प्रदर्शन जारी है, अपनी तीसरी डबल सेंचुर से उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 06, 2019 11:35 AM

Open in App
ठळक मुद्देस्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दौरान जड़ा अपना तीसरा दोहरा शतकस्मिथ बने डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में जोरदार वापसी का सफर जारी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपना तीसरा दोहरा शतक जड़ा, संयोग से ये तीनों दोहरे शतक उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ जड़े हैं। 

स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को 28/2 की मुश्किल स्थिति से उबारते हुए 211 रन की जोरदार पारी खेलते हुए स्कोर 497/8 (पारी घोषित) तक पहुंचाने में मदद की थी। 

ये स्मिथ का कुल 26वां टेस्ट शतक और एशेज में 11वां शतक है। वह डॉन ब्रैडमैन (69 पारियां) के बाद दूसरे सबसे तेज (121 पारियां) 26 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (136 पारियों) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

साथ ही अपनी इस पारी के दौरान स्मिथ ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया। 

स्मिथ ने टेस्ट रनों के मामले में कोहली को छोड़ा पीछे 

स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड: 67 टेस्ट, 121 पारी, 6788 रन, औसत-64.44, शतक-100, अर्धशतक-25

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड: 79 टेस्ट, 135 पारी, 6749 रन, औसत-53.14, शतक-22, अर्धशतक-22

स्मिथ इस एशेज सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और चार पारियों में तीन शतक समेत अब तक 589 रन बना चुके हैं। 

उन्होंने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 144 और 142 के स्कोर के साथ दो शतक जड़े थे। इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीता था। 

पांच टेस्ट मैचों का एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

टॅग्स :स्टीव स्मिथविराट कोहलीसचिन तेंदुलकरडॉन ब्रैडमैनएशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या