एशेज सीरीज के लिए टीम में इस खिलाड़ी को ना चुनने पर खफा हुए पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज, कही ये बात

वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं है, यह हैरानी और निराशा की बात है।’’

By भाषा | Published: July 27, 2019 04:45 PM2019-07-27T16:45:12+5:302019-07-27T16:45:12+5:30

Ashes 2019: Mark Waugh and Shane Warne shocked by Alex Carey’s omission | एशेज सीरीज के लिए टीम में इस खिलाड़ी को ना चुनने पर खफा हुए पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज, कही ये बात

एशेज सीरीज के लिए टीम में इस खिलाड़ी को ना चुनने पर खफा हुए पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज, कही ये बात

googleNewsNext

एशेज श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम में एलेक्स कैरी को नहीं शामिल करने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी मार्क वॉ और शेन वॉर्न ने हैरानी जताई, जबकि मार्क टेलर ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि जो बर्न्स और कुर्टिस पैटरसन को नहीं चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट श्रृंखला के लिए शुक्रवार को 17 सदस्यीय टीम का चयन किया। इसमें सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रोफ्ट को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ टीम में शामिल किया गया है, जिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में पिछले साल प्रतिबंध लगा था। करीब दो साल तक टेस्ट नहीं खेलने के बावजूद मैथ्यू वेड को हाल में बल्ले से अच्छी फॉर्म के बदौलत चुना गया है।

वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं है, यह हैरानी और निराशा की बात है।’’

128 टेस्ट के अनुभवी स्टीव वॉ ने ट्वीट किया, ‘‘एलेक्स कैरी नहीं है, यह मजाक तो नहीं। एलेक्स कैरी टीम में नहीं है, विश्व कप के प्रदर्शन को देखते हुए यह बहुत हैरानी की बात है।’’ वहीं पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने कहा, ‘‘मैं निराश हूं कि कुर्टिस पैटरसन टीम में जगह नहीं बना सके। आप कुछ नहीं कर सकते लेकिन उसके और जो बर्न्स के लिये थोड़ा दुख महसूस कर रहा हूं। इन दोनों ने अपने पिछले टेस्ट मैचों में शतक जड़े थे। चयनकर्ता पिछले टेस्ट मैचों के बजाय हालिया प्रदर्शन के आधार पर टीम चुन रहे हैं।’’

Open in app