एशेज: ऑस्ट्रेलिया ने 18 साल बाद एजबेस्टन में हासिल की जीत, इंग्लैंड को 251 रन से रौंद बनाए कई नए रिकॉर्ड

Ashes 2019: ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर पहले एशेज टेस्ट में एजबेस्टन में 251 रन से जोरदार जीत में कई नए रिकॉर्ड बने, आइए जानें कौन से

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 6, 2019 10:36 AM2019-08-06T10:36:51+5:302019-08-06T10:39:34+5:30

Ashes 2019: Key stats, records from Australia 251 run win over England at Edgbaston | एशेज: ऑस्ट्रेलिया ने 18 साल बाद एजबेस्टन में हासिल की जीत, इंग्लैंड को 251 रन से रौंद बनाए कई नए रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 251 रन से हराया

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेल गए पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 251 रन से हराया ये ऑस्ट्रेलिया की एजबेस्टन में किसी भी फॉर्मेट में 2001 के बाद से पहली जीत है251 रन से ऑस्ट्रेलिया की जीत, एजबेस्टन में टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है,

ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को 251 रन से हराते हुए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

जीत के लिए मिले 398 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 6 और पैट कमिंस ने 4 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 52.3 ओवर में 146 रन पर समेट दिया।  

ऑस्ट्रेलिया की बर्मिंघम के एजेबेस्टन मैदान में इंग्लैंड पर इस जोरदार जीत में कई नए रिकॉर्ड बनें, आइए एक नजर डालें उन पर।

पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत में बने रिकॉर्ड

2001 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में किसी भी फॉर्मेट में अपनी पहली जीत हासिल की है। इस मैदान पर उसे आखिरी 18 साल पहले जीत 2001 में मिली थी, तब से उसने इस मैदान पर कुल 15 मैच खेले हैं-8 वनडे, चार टेस्ट और तीन टी20 खेले और इसमें से उसे 11 में हार मिली, जिनमें हाल में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली शिकस्त भी शामिल है।

2008 में इंग्लैंड एजबेस्टन में आखिरी बार टेस्ट में हारा था। इस मैच में हार के साथ ही इंग्लैंड का एजबेस्टन में आठ टेस्ट मैचों से अजेय रहने का सिलसिला भी टूट गया। इंग्लैंड इस मैदान पर आखिरी बार 2008 में दक्षिण अफ्रीका से हारा था।

2005 के बाद से पहली बार मेहमान टीम ने इंग्लैंड में एशेज का पहला टेस्ट जीता है। तब से खेली गई सात सीरीज में पांच में मेहमान टीम ने जीती हैं, जबकि दो ड्रॉ रही हैं।

251 रन से ऑस्ट्रेलिया की जीत, एजबेस्टन में टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है, इससे बड़ी जीत सिर्फ इंग्लैंड ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 258 रन से हासिल की थी।  

1981 के बाद से ये पहला अवसर था जब कोई टीम एशेज मैच की पहली पारी में 150 रन के अंदर 8 विकेट गंवाने के बावजूद मैच जीता है। ये कमाल आखिरी बार इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में 137 रन पर 8 विकेट गंवाने के बावजूद 103 रन से जीत हासिल की थी। ये कुल मिलाकर इंग्लैंड में पहली पारी में बढ़त गंवाने के बावजूद जीत हासिल करने का पांचवां अवसर है।

2 सिर्फ दो ही टीमें पहली पारी में 150 रन के अंदर 8 विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के 251 रन के अंतर से ज्यादा से जीती हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1981 में ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 149 रन पर सिमटने के बावजूद इंग्लैंड ने 343 रन से जीत हासिल की थी जबकि 2011 भारत के खिलाफ पहली पारी में 124/8 के स्कोर के बावजूद इंग्लैंड ने 319 रन से जीत हासिल की थी।

49/6 के साथ नाथन लायन ने 1934 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में बिल ओ रिली के 54/7 के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी पारी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। कुल मिलाकर लायन ने एक टेस्ट पारी में आठवीं बार 6 विकेट लिए, इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार ये कमाल किया। ये 2010 में लॉर्ड्स में मार्कस नॉर्थ के 55/6 के बाद से इंग्लैंड में किसी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के पारी में पहले 6 विकेट हैं। वहीं इस मैच में लायन का 161/9 का प्रदर्शन शेन वॉर्न के 2010 में ओवल में 246/12 के बाद से किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर का इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।  

21 मैच में पैट कमिंस ने अपने 100 टेस्ट विकेट हासिल किए, किसी ऑस्ट्रेलियाई की चौथा सबसे तेज और चार्ली टर्नर के बाद किसी तेज गेंदबाज का दूसरा सबसे तेज 100 विकेट का रिकॉर्ड है। 

Open in app