Ashes 2019, 4th Test: ICC के ट्वीट से स्टीव स्मिथ vs बेन स्टोक्स 'जंग' की चर्चा हुई तेज, तस्वीर वायरल

Ashes 2019, 4th Test: आईसीसी ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी प्रतिद्वंद्विता की चर्चा तेज कर दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 4, 2019 03:05 PM2019-09-04T15:05:38+5:302019-09-04T15:09:03+5:30

Ashes 2019: ICC tweet fuel up Steve Smith vs Ben Stokes battle ahead of 4th test, goes viral | Ashes 2019, 4th Test: ICC के ट्वीट से स्टीव स्मिथ vs बेन स्टोक्स 'जंग' की चर्चा हुई तेज, तस्वीर वायरल

आईसीसी ने चौथे एशेज टेस्ट से पहले शेयर की स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स की तस्वीर

googleNewsNext

स्टीव स्मिथ की इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। स्मिथ इस सीरीज का तीसरा टेस्ट कन्कशन (सिर में लगी हल्की चोट) की वजह से नहीं खेल पाए थे। 

इस सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले स्मिथ को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने से घायल हो गए थे। 

स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में बेन स्टोक्स के शतक की वजह से हार गई थी और पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। 

आईसीसी ने शेयर की स्मिथ और बेन स्टोक्स की तस्वीर, हुई वायरल

चौथे टेस्ट से पहले आईसीसी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें स्टीव स्मिथ के पीछे एक होर्डिंग पर बेहद जोशीले अंदाज में बेन स्टोक्स नजर आ रहे हैं। आईसीसी की इस तस्वीर ने इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की जंग की चर्चा को हवा दे दी है।

आईसीसी ने स्मिथ और स्टोक्स की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'देखिए, अल्टीमेट टेस्ट के लिए कौन तैयार है।'

इस तस्वीर पर फैंस ने जमकर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'मेरा दिमाग कहता है स्टोक्स लेकिन दिल कहता है स्टीव।'


एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा लगता है कि जैसे स्टोक्स ने उन्हें आउट कर दिया है और स्मिथ पविलियन की तरफ जा रहे हैं।'


एक और यूजर ने लिखा है, 'दोनों ही अपनी टीमों के लिए फॉर्म में है।'

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क के टेल ऐंडर्स को आउट करने से ऑस्ट्रेलिया जीतेगा।'

स्टीव स्मिथ मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे विराट कोहली को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हैं। 

उनकी नजरें तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली एक विकेट से चौंकाने वाली हार से उबारकर जीत दिलाने पर है। 

Open in app