Ashes 2019, AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ का यादगार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 से लीड

Ashes 2019, England vs Australia, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है। श्रृंखला का आखिरी मैच 12 सितंबर से लंदन में खेला जाना है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 8, 2019 10:45 PM2019-09-08T22:45:22+5:302019-09-08T22:45:22+5:30

Ashes 2019, England vs Australia, 4th Test: Australia won match, take a 2-1 | Ashes 2019, AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ का यादगार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 से लीड

Ashes 2019, AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ का यादगार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 से लीड

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बनाई 2-1 से लीड।स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में जड़ा दोहरा शतक।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में 185 रन से मात दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है। जीत के लिए 383 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 197 रन पर ही सिमट गई।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर: मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 497/8 के स्कोर पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 211 रन की पारी खेली। उनके अलावा टिम पेन और मिचेल स्टार्क ने 54 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को 3 सफलता हाथ लगी।

इंग्लैंड ने किसी तरह टाला फॉलोऑन: इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 301 रन पर ही ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से रॉरी बर्न्स (81) और कप्तान जो रूट (71) ने साहसिक पारी खेलकर किसी तरह से फॉलोऑन को टाला। कंगारू टीम की ओर से जोश हेजलवुड को सर्वाधिक 4 सफलता हाथ लगी।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 383 रन का टारगेट: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी के आधार पर 196 रन आगे था। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए और पारी एक बार फिर से घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से शानदार पारी खेलते हुए 82 रन ठोके। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 3 शिकार किए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 383 रन का टारगेट दिया।

दूसरी पारी में खराब शुरुआत का इंग्लैंड को खामियाजा: लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का अभी खाता भी नहीं खुला था और रॉरी बर्न्स (0) और जो रूट (0) चलते बने। इसके बाद जोए डेनली ने जेसन रॉय (31) के साथ 66 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही टीम एक बार फिर से बिखर गई। इस बीच जॉनी बेयरस्टो (25) और जोस बटलर (34) ने जरूर कुछ हद तक संभलकर खेला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। स्टुअर्ट ब्रॉ ने 3, जबकि जैक लीच और क्रेग ओवरटन ने 2-2 विकेट झटके। इनके अलावा कप्तान जो रूट को 1 सफलता हाथ लगी।

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त: पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि अगला मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की थी। श्रृंखला का आखिरी मैच 12 सितंबर से लंदन में खेला जाना है।

संक्षिप्त स्कोर...

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 497-8 (126)

इंग्लैंड पहली पारी- 301-10 (107)

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी- 186-6 (42.5)

इंग्लैंड दूसरी पारी- 197-10 (91.3)

Open in app