Ashes 2019, ENG vs AUS, 4th Test: बराबरी पर सीरीज, स्टीव स्मिथ पर होंगी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें

ऑस्ट्रेलिया टीम में कम से कम एक बदलाव करेगा। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है जो दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर का बाउंसर गले में लगने के बाद तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे।

By भाषा | Published: September 3, 2019 03:03 PM2019-09-03T15:03:26+5:302019-09-03T15:03:26+5:30

Ashes 2019, England vs Australia, 4th Test: Australia eyes on Steve Smith | Ashes 2019, ENG vs AUS, 4th Test: बराबरी पर सीरीज, स्टीव स्मिथ पर होंगी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें

Ashes 2019, ENG vs AUS, 4th Test: बराबरी पर सीरीज, स्टीव स्मिथ पर होंगी ऑस्ट्रेलिया की निगाहें

googleNewsNext

तीसरे एशेज टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुधवार से शुरू हो रहे चौथे मैच में स्टीव स्मिथ से चमत्कारिक प्रदर्शन की दुआ कर रही होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरा टेस्ट जीतने की राह पर थी लेकिन बेन स्टोक्स ने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई। स्टोक्स की इस पारी से अब श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। 

ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उनकी टीम महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के बचपन की एक घटना से सबक लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘अली की बाइक बचपन में चोरी हो गई थी और उसने तभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज बनने की ठान ली।’’ 

कोच ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारी एशेज चोरी हो गई है। उन्होंने टेस्ट मैच इस तरह जीता है, मानो हमसे वह चोरी हो गया। अब हमें उसी आग को महसूस करना है और पिछला मैच भुलाकर नये जोश के साथ खेलना है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया टीम में कम से कम एक बदलाव करेगा। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है जो दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर का बाउंसर गले में लगने के बाद तीसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे। स्मिथ गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलकर लौटे थे, जिन्होंने पहले टेस्ट में 144 और 142 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 92 रन की पारी खेली। लैंगर ने कहा, ‘‘चोट लगने के बाद हमेशा एक संशय बना रहता है। उसे अच्छी रणनीति के साथ उतरना होगा। वह इसमें माहिर है। उसके आत्मविश्वास में कहीं कोई कमी नहीं होगी।’’ 

मार्नस लाबुशाने ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि उस्मान ख्वाजा को बाहर रहना होगा। तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर मिशेल स्टार्क के चुने जाने की उम्मीद है। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड फिर से स्मिथ और आर्चर की भिडंत देखना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मिडऑन पर खड़ा रहूंगा लेकिन मुझे इंतजार रहेगा कि जोफ्रा को गेंद कब सौंपी जाती है।’’ इंग्लैंड टीम में बदलाव की संभावना नहीं है। शीर्षक्रम में जरूर फेरबदल हो सकता है क्योंकि हेडिंग्ले में पहली पारी में पूरी टीम 67 रन पर आउट हो गई थी।

Open in app