Ashes 2019, ENG vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, जानिए क्या है प्लेइंग इलेवन

जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

By भाषा | Published: August 19, 2019 5:06 PM

Open in App

इंग्लैंड ने हैडिंग्ले में इस हफ्ते शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए सोमवार को अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और इसलिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। चयनकर्ताओं ने रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रा कराने वाली एकादश पर भरोसा कायम रखा है। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

लॉर्ड्स टेस्ट की अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन तीसरे टेस्ट की 12 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के घरेलू मैदान पर गुरुवार से खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, जेसन राय, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जानी बेयरस्टा, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्राड, जैक लीच और सैम कुरेन।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडजेम्स एंडरसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या