Ashes 2019: बारिश में धुला पहला दिन, जोफ्रा आर्चर को सौंपी गई डेब्यू कैप

Ashes 2019: इस मुकबाले में टॉस स्थानीय समय के मुताबिक 11 बजे होना था लेकिन लगातार बारिश और गीले मैदान के कारण यह संभव नहीं हो सका...

By भाषा | Published: August 14, 2019 10:29 PM2019-08-14T22:29:32+5:302019-08-14T22:29:32+5:30

Ashes 2019, England vs Australia, 2nd Test: day 1 play has been abandoned | Ashes 2019: बारिश में धुला पहला दिन, जोफ्रा आर्चर को सौंपी गई डेब्यू कैप

Ashes 2019: बारिश में धुला पहला दिन, जोफ्रा आर्चर को सौंपी गई डेब्यू कैप

googleNewsNext

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए पदार्पण कैप दी गई लेकिन बुधवार को लॉर्ड्स मैदान पर बारिश के कारण पहले दिन का खेल संभव नहीं हो सका। आर्चर को उनके काउंटी टीम ससेक्स के खिलाड़ी क्रिस जार्डन ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कैप भेंट की।

इस मुकबाले में टॉस स्थानीय समय के मुताबिक 11 बजे होना था लेकिन लगातार बारिश और गीले मैदान के कारण यह संभव नहीं हो सका। अंपायर अलीम डार और क्रिस गाफने ने स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे टॉस कराने का फैसला किया था लेकिन फिर से बारिश ने इसमें खलल डाल दिया। दोनों अंपायरों ने चाय के समय (स्थानीय समय चार बजकर 19 मिनट) पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया।

एशेज की मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गये पहले मैच को 251 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की है। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन के चोटिल होने के कारण इस मैच में जोफ्रा आर्चर को मौका मिला है। दोनों टीमों ने हालांकि अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की है।

Open in app