एशेज: इंग्लैंड की बैटिंग लड़खड़ाई, 45 रन पर गिरे 6 विकेट, जो रूट ने की 42 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

Ashes 2019: तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 179 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड की पारी भी लड़खड़ा गई और उसने 45 रन पर 6 विकेट गंवा दिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 23, 2019 5:39 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया को हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट में 179 रन पर आउट करने के बाद मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई और उसने महज 45 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 24 ओवर में 6 विकेट खोकर 54 रन बनाए। 

मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 179 रन पर समटने के बाद इंग्लैंड को पहली पारी में मजबूत बढ़त लेने की उम्मीद थी, लेकिन जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिनसन की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 6 विकेट महज 45 के स्कोर पर गिरा दिए। 

इंग्लैंड की तीसरे एशेज टेस्ट में भयावह शुरुआत

हेजलवुड ने 3, पैटिनसन ने दो और कमिंस ने एक विकेट लेते हुए इंग्लैंड का स्कोर 45/6 कर दिया। 

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर रोरी बर्न्स और जेसन रॉय 9-9 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान जो रूट बिना खाता खोले, जो डेनली 12 रन बनाकर, बेन स्टोक्स 8 रन और जॉनी बेयरस्टो 4 रन बनाकर बनाकर पविलियन लौट गए।

जो रूट ने की 42 साल पुरान अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जोश हेजलवुड की गेंद पर डक पर लौटे और वह 1977 के बाद से हेडिंग्ले में एशेज सीरीज में शून्य पर आउट होने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए। 

इससे पहले आखिरी बार 1977 में माइक ब्रेयरली हेंडिग्ले में जीरो पर लौटे थे। 

हेजलवुड ने छठी बार जो रूट को अपना शिकार बनाया और वह रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले जो रूट को नाथन लायन, मिशेल स्टार्क, रवींद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने 5-5 बार आउट किया था

हेंडिंग्ले में एशेज सीरीज में 0 पर आउट होने वाले इंग्लैंड के कप्तान

वॉल्टर हैमंड-1938लियोनार्ड हटन-1953माइक ब्रेयरली-1977

इससे पहले मैच के पहले दिन जोफ्रा आर्चर ने 45 रन देकर 6 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 179 रन पर समेट दिया था। स्टीव स्मिथ के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लॉबशेन ने 74 और डेविड वॉर्नर ने 61 रन बनाए थे। 

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजो रूटजोश हेजलवुड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या