Ashes 2019: स्मिथ के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 23/1

स्टीव स्मिथ ने अपनी पारी में 319 गेंदों में 24 चौके और दो छक्के की मदद से 211 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

By सुमित राय | Published: September 5, 2019 11:59 PM2019-09-05T23:59:35+5:302019-09-05T23:59:35+5:30

Ashes 2019: England score 23 runs after 1 wicket on Day 2 Stumps against Australia, Steve Smith hits 3rd Test Double Century | Ashes 2019: स्मिथ के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 23/1

Ashes 2019: स्मिथ के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

googleNewsNext
Highlightsदूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए थे।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोरी वर्न्स 15 रन और क्रेग ओवरटन 3 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले स्मिथ (211) के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोरी वर्न्स 15 रन और क्रेग ओवरटन 3 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से रोकने में नाकाम रही इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज जो डेनली 10 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर अपना कैच वेड को थमा बैठे। डेनरी 24 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 170 रन से की। स्मिथ 60 रन से आगे खेलने उतरे और टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जमाया। स्मिथ ने 310 गेंदों में पारी में 22 चौके और दो छक्के लगाकर टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। स्मिथ के दोहरे शतक की खास बात यह है कि उन्होंने अब तक तीनों दोहरे शतक एशेज सीरीज में ही इंग्लैंड के खिलाफ लगाया है।

स्मिथ ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में साल 2015 की एशेज टेस्ट सीरीज में लगाया था। उस वक्त लॉर्ड्स में उन्होंने 215 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा दोहरा शतक पर्थ में साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में ही लगाया था। पर्थ में खेली उस पारी में स्मिथ ने 239 रनों की पारी खेली थी।

दोहरा शतक जड़ने के कुछ ही देर बाद वह जो रूट की गेंद पर पर कैच आउट हो गए। डेनली ने स्मिथ का कैच पकड़ा। स्मिथ ने अपनी पारी में 319 गेंदों में 24 चौके और दो छक्के की मदद से 211 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण एक साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए स्मिथ ने एजबस्टन में अपने पहले ही टेस्ट की दोनों पारियों में 144 और 142 रन बनाए थे, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 251 रन से जीता था।

दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ 65 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपका दिया। स्मिथ को दूसरा जीवनदान 118 रन के स्कोर पर मिला जब स्पिनर जैक लीच की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने उनका कैच लपका, लेकिन यह नो बॉल हो गई। लार्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट में स्मिथ पहली पारी में आर्चर की बाउंसर पर ही चोटिल हुए थे और बेहोशी जैसी स्थिति के कारण दूसरी पारी और तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्रेविस हेड (19) को पगबाधा करके इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कुछ देर बारिश के कारण खेल रुका। खेल दोबारा शुरू होने पर स्मिथ 82 रन के स्कोर पर रन आउट होने से बचे। बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने मैथ्यू वेड (16) को मिड आन पर कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को टिम पेन के रूप में छठा, पैट कमिंस के रूप में सातवां और स्टीव स्मिथ के रूप में आठवां झटका लगा। टिम पेन 58 रन बनाकर ओवरटन के शिकार बने, जबकि पैट कमिंस को लीच ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की टोर से मिशेल स्टार्क ने नाबाद 54 और नाथन लॉयन ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 25 ओवर में 97 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा जैक लीच ने 26.1 ओवर में 83 रन देकर दो विकेट और क्रेग ओवरटन ने 28 ओवर में 85 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि जो रूट को एक सफलतमा मिली, जिन्होंने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा।

Open in app