ENG vs AUS: इंग्लैंड को तीसरा एशेज टेस्ट जीतने के लिए रचना होगा इतिहास, दोहराना होगा ब्रैडमैन का 71 साल पुराना करिश्मा

England vs Australia: इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में तीसरा एशेज टेस्ट जीतने के लिए मिला 359 का लक्ष्य तीसरे दिन बनाए 156/3

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 25, 2019 11:09 AM2019-08-25T11:09:20+5:302019-08-25T13:32:02+5:30

Ashes 2019: England need to create history for winning 3rd test against Australia at Headingley | ENG vs AUS: इंग्लैंड को तीसरा एशेज टेस्ट जीतने के लिए रचना होगा इतिहास, दोहराना होगा ब्रैडमैन का 71 साल पुराना करिश्मा

कप्तान जो रूट ने तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन बनाए 75 रन

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा एशेज टेस्ट जीतने के लिए मिला 359 का लक्ष्यइंग्लैंड ने जो रूट के नाबाद अर्धशतक की मदद से तीसरे दिन बनाए 3 विकेट पर 156 रनइंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए 350 प्लस का लक्ष्य हासिल नहीं किया है

इंग्लैंड ने हेंडिग्ले में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन 359 रन के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में 156/3 का स्कोर बनाते हुए मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया है। 

इंग्लैंड को अब ये मैच जीतने और सीरीज में बने रहने के लिए 203 रन की और जरूरत है। मेजबान टीम की उम्मीदें पिछली पारी में शून्य पर आउट होने वाले जो रूट पर टिकी हैं, जो दूसरी पारी में 75 रन बनाकर नाबाद हैं।

इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए रचना होगा इतिहास

इंग्लैंड को अगर ये टेस्ट मैच जीतना है तो उसे वह कमाल करना होगा, जो उसने अब तक कभी नहीं किया है। दरअसल इंग्लैंड की टीम अब तक टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ 350 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है।

साथ ही हेडिंग्ले में खेले गए 78 टेस्ट मैचों में से अब तक सिर्फ तीन बार ही 300 प्लस का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया गया है।

71 साल पहले हासिल हुआ था हेडिंग्ले में 350 प्लस का लक्ष्य

हेडिंग्ले में सिर्फ एक ही बार किसी टीम ने 350 प्लस का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है। ये कारनामा डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1948 में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए किया था, जो टेस्ट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा रन चेज है।

इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने 173 रन की जोरदार पारी खेली थी और 182 रन बनाने वाले आर्थर मॉरिस के  साथ दूसरे विकेट के लिए 301 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिलाते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली थी।

हालांकि इंग्लैंड ने 2001 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 315 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए मात दी थी।

हेंडिग्ले में सफलतापूर्वक हासिल किए गए सबसे बड़े लक्ष्य

3-404 – ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, 1948
5-322 – वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, 2017
4-315 – इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 2001
7-219 – इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, 1982
5-186 – इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, 1929

Open in app