Ashes 2019: चोटिल स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर, ऑस्ट्रेलियाई कोच बोले- चोट देकर मुकाबले नहीं जीते जाते

विश्व कप विजेता गेंदबाज आर्चर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर की बौछार करके अपने पहले टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे।

By भाषा | Published: August 21, 2019 01:20 PM2019-08-21T13:20:27+5:302019-08-21T13:20:27+5:30

Ashes 2019: Australia coach Justin Langer rules out bouncer battle at Headingley, says team focussed on winning third Test | Ashes 2019: चोटिल स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर, ऑस्ट्रेलियाई कोच बोले- चोट देकर मुकाबले नहीं जीते जाते

Ashes 2019: चोटिल स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट से बाहर, ऑस्ट्रेलियाई कोच बोले- चोट देकर मुकाबले नहीं जीते जाते

googleNewsNext

चोट के कारण स्टीव स्मिथ के तीसरे एशेज टेस्ट से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे मैच में बाउंसर्स के मुकाबले से बचने की ताकीद की है। स्टार बल्लेबाज स्मिथ को दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर का बाउंसर गले पर लगा था और 92 रन बनाने वाले स्मिथ को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में स्मिथ की कमी खलेगी। 

गेंद से छेड़खानी के कारण एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे स्मिथ ने पहले एशेज टेस्ट में 144 और 142 रन बनाये थे जिसमें आस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशाने बल्लेबाजी में पहले स्थानापन्न खिलाड़ी बने।

विश्व कप विजेता गेंदबाज आर्चर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर की बौछार करके अपने पहले टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे। ऑस्ट्रेलिया के पास भी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के रूप में शानदार तेज गेंदबाज हैं। लैंगर ने कहा कि उनकी टीम 18 साल बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने वाली पहली आस्ट्रेलियाई टीम बनने के अपने लक्ष्य से डिगने वाली नहीं है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ हम यहां सिर्फ जीतने आये हैं। यह अहम का मुकाबला नहीं है। हमें टेस्ट मैच जीतना है, चोट देने का मुकाबला नहीं। चोट देकर मुकाबले नहीं जीते जाते।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हर गेंदबाज बाउंसर फेंकना जानता हैं। हमें अगर उससे बल्लेबाज को आउट करने में मदद मिलती है तो हम उनका इस्तेमाल करेंगे वर्ना नहीं।’’ 

इंग्लैंड टीम में अभी भी जेम्स एंडरसन की वापसी नहीं हुई है जो चोट के कारण पहले टेस्ट में चार ओवर फेंककर ही बाहर हो गए थे। इंग्लैंड का फोकस स्मिथ की गैर मौजूदगी का फायदा उठाने पर होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एजबस्टन में पहली पारी में आठ विकेट 122 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद संकटमोचक स्मिथ ने टीम को 284 रन तक पहुंचाया। आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे गेंदबाज शुरूआती दबाव बनाकर इंग्लैंड की श्रृंखला में वापसी कराने के इरादे से उतरेंगे।

Open in app