फ्रेंचाइजी क्रिकेट में रन नहीं बनाने पर दुखी हुए क्रिस गेल, कहा- कुछ टीमों के लिए बन जाता हूं बोझ

गेल ने कहा अगर मैं दो, तीन या चार पारियों में रन नहीं बनाता हूं तो बोझ बन जाता हूं। ऐसा लगता है कि एक खास व्यक्ति टीम के लिए बोझ है।

By भाषा | Published: November 26, 2019 12:01 PM2019-11-26T12:01:17+5:302019-11-26T12:01:17+5:30

As soon as I don't perform, I become a burden, says Chris Gayle | फ्रेंचाइजी क्रिकेट में रन नहीं बनाने पर दुखी हुए क्रिस गेल, कहा- कुछ टीमों के लिए बन जाता हूं बोझ

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में रन नहीं बनाने पर दुखी हुए क्रिस गेल, कहा- कुछ टीमों के लिए बन जाता हूं बोझ

googleNewsNext
Highlightsगेल ने कहा जब टी20 लीग में नाकाम रहते हैं तो वह अपनी टीमों के लिए बोझ बन जाते हैं।40 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने एमएसएल में जोजी स्टार्स के लिए छह पारियों में केवल 101 रन बनाए।

क्रिस गेल जब फॉर्म में होते हैं तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनकी काफी मांग रहती है लेकिन वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज का मानना है कि जब भी वह इस तरह की टी20 लीग में नाकाम रहते हैं तो वह अपनी टीमों के लिए बोझ बन जाते हैं।

इस 40 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने एमएसएल में जोजी स्टार्स के लिए छह पारियों में केवल 101 रन बनाए। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार गेल ने कहा, ‘‘जैसे ही मैं दो या तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता हूं, वैसे ही क्रिस गेल टीम के लिए बोझ बन जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल इस टीम की ही बात नहीं कर रहा हूं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए पिछले कई वर्षों में मैंने यह आकलन किया है। अगर मैं दो, तीन या चार पारियों में रन नहीं बनाता हूं तो क्रिस गेल बोझ बन जाता है। ऐसा लगता है कि एक खास व्यक्ति टीम के लिए बोझ है।’’

Open in app