अर्जुन तेंदुलकर ने किया कमाल, 5 विकेट झटकते हुए मुंबई को दिलाई जोरदार जीत

सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने कूच बिहार ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ पारी में 5 विकेट झटकते हुए मुंबई को दिलाई शानदार जीत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 3:20 PM

Open in App

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का गेंद के साथ कमाल जारी है। अर्जुन ने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में पारी में पांच विकेट झटकते हुए मुंबई को रेलवे के खिलाफ एक पारी और 103 रन से शानदार जीत दिलाई। अर्जुन ने इस सीजन में तीसरी बार पारी में 5 विकेट झटकने का कमाल किया है। इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ पारी में पांच विकेट झटके थे और उसके बाद असम के खिलाफ 4 विकेट अपनी झोली में डाले थे। 

रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 23 रन देने के बावजूद अर्जुन को कोई विकेट नहीं मिला था। लेकिन कांदिवली के सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान पर खेले गए इस मैच की दूसरी पारी में अर्जुन ने जोरदार वापसी की और 11 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए रेलव को 136 रन पर ढेर कर दिया। अर्जुन के इस जोरदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई ने रेलवे को एक पारी और 103 रन से करारी शिकस्त दी।

मुंबई ने इस मैच में यशस्वी भूपेंद्र जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 389 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके बाद मुंबई ने रेलवे को पहली पारी में 150 रन पर ऑल आउट कर दिया था। मुंबई के लिए वशिष्ठ ने 30 रन देकर 8 विकेट झटके थे। 

टॅग्स :अर्जुन तेंदुलकरकूच बिहार ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या