IND Vs AUS: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ मैदान के बीच इस अंदाज में मनाया सरीज जीतने का जश्न

भारत को चार मैचों की इस सीरीज के ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जीत मिली थी जबकि पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2019 12:16 IST2019-01-07T12:15:32+5:302019-01-07T12:16:24+5:30

anushka sharma joins virat kohli to celebrate team india historic test series win vs australia | IND Vs AUS: अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ मैदान के बीच इस अंदाज में मनाया सरीज जीतने का जश्न

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (फोटो- एएफपी)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी टीम इंडिया के जश्न में शामिल हुईं।

अक्सर मैचों के दौरान स्टैंड्स में भारतीय टीम का समर्थन करते हुए नजर आने वाली अनुष्का ने सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली के साथ जीत का जश्न मनाया। भारत ने 71 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज जीती है। भारत ने 2-1 से ये सीरीज अपने नाम की।

सिडनी में खेले गये चौथे टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिरकार लंच के समय के कुछ देर बाद मैच को खत्म करने का फैसला किया गया। हालांकि, ये ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात रही क्योंकि वो हार के करीब था और अगर मैच पूरा होता तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का नतीजा 3-1 भी हो सकता था। अनुष्का के लिए भारत की सीरीज जीत इसलिए भी अहम रही क्योंकि कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं।

अनुष्का के साथ-साथ टीम इंडिया के कई दूसरे खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत की जीत का जश्न मनाते नजर आये। रविचंद्रन अश्विन की पत्नी और उनके बच्चे भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थे। 


 

भारत को चार मैचों की इस सीरीज के ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में जीत मिली थी जबकि पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में 31 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। मेलबर्न में हालांकि भारत ने 37 साल बाद जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।

Open in app