पूर्व कोच अनिल कुंबले का बयान, 'कोहली की टीम इंडिया रचेगी दक्षिण अफ्रीका में इतिहास'

कुंबले ने साथ ही कोहली की कप्तानी की भी प्रशंसा की और कहा कि कहा, 'मुझे भरोसा है कि विराट के नेतृत्व में टीम में बहुत कुछ हासिल करने की क्षमता है।'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 17, 2017 02:32 PM2017-12-17T14:32:39+5:302017-12-17T14:42:29+5:30

anil kumble says virat kohli team india will create history in south africa tour | पूर्व कोच अनिल कुंबले का बयान, 'कोहली की टीम इंडिया रचेगी दक्षिण अफ्रीका में इतिहास'

विराट कोहली और टीम इंडिया के बारे में कुंबले का बयान

googleNewsNext

पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने भरोसा जताया है कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इतिहास रचने में कामयाब होगी। कुंबले ने कहा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि जो टीम हमारे पास है वह दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने में कामयाब होगी और कहीं आगे जाएगी। मुझे इस हद मौजूदा टीम पर भरोसा है।' 

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कुंबले ने साथ ही कोहली की कप्तानी की भी प्रशंसा की और कहा कि कहा, 'मुझे भरोसा है कि विराट के नेतृत्व में टीम में बहुत कुछ हासिल करने की क्षमता है।'

कुंबले के यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि कोहली के साथ कुछ महीने पहले ही कथित विवाद की खबरों के बीच उन्होंने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद टीम इंडिया का कोच पद छोड़ दिया था। बहरहाल, कुंबले ने कोहली की प्रशंसा करने के साथ-साथ यह कहने में कोई झिझक नहीं दिखाई कि क्रिकेट में कोच के लिए बहुत कुछ करने को नहीं होता क्योंकि टीम का असली 'बॉस' कप्तान ही होता है।

कुंबले ने साथ ही कहा कि उनके बतौर कोच रहते पूरी टीम ने उनका साथ दिया और इसके लिए सभी के शुक्रगुजार हैं। बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके अलावा टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में 6 वनडे और तीन टी20 मैच भी खेलने हैं।

Open in app