विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले कोच कुंबले किया कोहली का समर्थन, दिया ये बड़ा बयान

विराट कोहली के साथ विवाद के बाद कोच पद से इस्तीफा देने वाले अनिल कुंबले ने कप्तान का समर्थन किया है और उनके सुझाव को सही बताया है।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 27, 2019 07:57 AM2019-10-27T07:57:15+5:302019-10-27T07:57:15+5:30

Anil Kumble agrees with Indian captain Virat Kohli's idea of having five permanent Test centres | विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले कोच कुंबले किया कोहली का समर्थन, दिया ये बड़ा बयान

विवाद के बाद इस्तीफा देने वाले कोच कुंबले किया कोहली का समर्थन, दिया ये बड़ा बयान

googleNewsNext
Highlightsअनिल कुंबले ने विराट कोहली के टेस्ट मैचों के लिए पांच केंद्र रखने के विचार का समर्थन किया। कुंबले चाहते हैं कि बीसीसीआई 80 और 90 के दशक की पुरानी परंपरा अपनाए।

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने स्टेडियम में दर्शकों की तादाद बढ़ाने के लिए विराट कोहली के टेस्ट मैचों के लिए पांच केंद्र रखने के विचार का समर्थन किया। कुंबले हालांकि चाहते हैं कि बीसीसीआई 80 और 90 के दशक की पुरानी परंपरा अपनाए, जिसमें त्योहारों के दौरान टेस्ट मैच विशेष केंद्र में ही कराए जाते थे। अस्सी और नब्बे के दशक के दौरान बीसीसीआई कैलेंडर में नव वर्ष के समय कोलकाता में और पोंगल के समय चेन्नई में टेस्ट मैच आयोजित किए जाते थे।

कुंबले ने 'क्रिकेटनेक्स्ट' से कहा, ''मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का निश्चित रूप से यह एक तरीका रहा। इन्हें कुछ केंद्रों तक सीमित किया जाए और साथ ही टेस्ट मैच के समय को चुनना भी अहम होता है।'' उन्होंने कहा, ''हम सभी जानते हैं कि त्योहारों के समय में पोंगल के दौरान टेस्ट मैच चेन्नई में होते थे और सत्र की शुरुआत के समय में दिल्ली और बेंगलुरु में टेस्ट मैच होते थे। मुंबई और कोलकाता में टेस्ट मैच होते थे।''

इस हफ्ते के शुरू में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में हुए टेस्ट के दौरान काफी कम संख्या में दर्शक पहुंचे। इसके बाद कोहली ने भविष्य की घरेलू श्रृंखलाओं के लिए पांच स्थायी टेस्ट केंद्रों के विचार का सुझाव दिया जैसा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया करते हैं।

कुंबले ने कहा, ''मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए इन केंद्रों को बढ़ावा देना भी अहम है जिसमें लोगों को पता होगा कि ये टेस्ट केंद्र हैं। इससे सत्र के शुरू में पता चल जाएगा कि यहां टेस्ट मैच होने हैं ताकि आप टेस्ट क्रिकेट के लिए टिकट बेच सको और सुनिश्चित करो कि दर्शक मैच देखने आएं।''

Open in app