Eng vs Win: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज वनडे टीम में हुई इस ऑलराउंडर की वापसी

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले साल अगस्त के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

By भाषा | Published: February 26, 2019 10:24 AM2019-02-26T10:24:31+5:302019-02-26T10:24:31+5:30

Andre Russell Returns for Final Two England ODIs | Eng vs Win: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज वनडे टीम में हुई इस ऑलराउंडर की वापसी

Eng vs Win: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज वनडे टीम में हुई इस ऑलराउंडर की वापसी

googleNewsNext

सेंट जार्ज, 26 फरवरी।वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पिछले साल अगस्त के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें एकदिवसीय मैच के लिए कैरेबियाई टीम में चुना गया है।

यह 30 वर्षीय खिलाड़ी घुटने की चोट से जूझ रहा है। मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने स्वीकार किया कि रसेल की गेंदबाजी सीमित हो सकती है लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी अहम साबित हो सकती है। 

रसेल टीम में केमार रोच की जगह लेंगे जो पीठ दर्द के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। 

ब्राउन ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि घुटने की चोट के कारण आंद्रे की गेंदबाजी सीमित हो सकती है लेकिन निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित होगी।’’

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 361 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत लिया था, लेकिन दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज बराबर कर ली। ये इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 सालों में लगातार 10 वनडे हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की पहली जीत थी।

Open in app