16 की उम्र में इस भारतीय महिला गेंदबाज ने 4.5 ओवर में चटकाए सभी 10 विकेट, रच डाला इतिहास

काशवी गौतम ने 4.5 ओवर में 1 मेडन ओवर डालते हुए 12 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने हैट-ट्रिक भी लिया।

By सुमित राय | Published: February 26, 2020 10:48 AM2020-02-26T10:48:33+5:302020-02-26T10:48:33+5:30

All 10 wickets in 4.5 overs including a hat-trick - Chandigarh’s Kashvee Gautam creates history | 16 की उम्र में इस भारतीय महिला गेंदबाज ने 4.5 ओवर में चटकाए सभी 10 विकेट, रच डाला इतिहास

चंडीगढ़ की कप्तान काशवी गौतम ने 4.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट चटकाए।

googleNewsNext
Highlightsभारत की महिला तेज गेंदबाज काशवी गौतम ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है।काशवी सभी 10 विकेट चटकाते हुए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

भारत की महिला तेज गेंदबाज काशवी गौतम (Kashvee Gautam) ने 16 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है और सभी 10 विकेट (10 Wickets) चटकाए हैं। काशवी लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

बीसीसीआई अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट (Women’s Under-19 One Day Trophy) में चंडीगढ़ की ओर से खेलते हुए काशवी गौतम (Kashvee Gautam) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 4.5 ओवर में 12 रन देकर सभी 10 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने हैट-ट्रिक भी बनाई और 49 रनों की पारी भी खेली।

बता दें कि टूर्नामेंट में चंडीगढ़ (Chandigarh) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की टीम 8.5 ओवर में 25 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

चंडीगढ़ की कप्तान काशवी गौतम (Kashvee Gautam) का कहर इस कदर रहा कि अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की 8 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाईं, जबकि एक ही बल्लेबाज मेघा शर्मा (10) दहाई का आंकड़ा छू पाई। जबकि नबाम मर्था ने 4 और नबाम पारा ने तीन रन बनाए।

काशवी गौतम ने अपने इस प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले की याद दिला दी, जिन्होंने 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट में सभी 10 विकेट चटकाए थे।

Open in app