इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में शामिल बल्लेबाज ने लिया क्रिकेट से 'अनिश्चितकालीन' ब्रेक, जानिए 'वजह'

Alex Hales: इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2019 टीम में शामिल ओपनिंग बल्लेबाज ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया है, और वापसी की समयसीमा भी नहीं तय की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 21, 2019 1:08 PM

Open in App

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप 2019 टीम में चुने गए ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने निजी कारणों का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है। ये जानकारी उनके क्लब नॉटिंघमशर ने दी है। हेल्स शुक्रवार को लैंकशर के खिलाफ नॉटिंघमशर के मैच में नहीं खेले।

नॉटिंघमशर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा है, 'एलेक्स हेल्स ने निजी कारणों से खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया है और उनकी वापसी के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।'

अभी ये स्पष्ट नहीं है कि इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैचों में 2419 रन बनाने वाले 30 वर्षीय एलेक्स हेल्स 3 मई को आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र वनडे और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ पांच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं।

ये सीरीज इंग्लैंड की 30 मई से 14 जुलाई तक अपने घर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी। इंग्लैंड की टीम अब तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 जून को करेगा।

वर्ल्ड कप के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम:

इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

टॅग्स :एलेक्स हेल्सइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंडआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या