Ind vs ENG: एलेस्टेयर कुक को 'विदाई टेस्ट' में टीम इंडिया ने यूं दिया सम्मान, कुक ने रचा नया इतिहास

Alastair Cook: अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक को ओवल में भारतीय टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 7, 2018 06:29 PM2018-09-07T18:29:29+5:302018-09-07T18:29:29+5:30

Alastair Cook receives a guard of honour from India team in his Farewell Test | Ind vs ENG: एलेस्टेयर कुक को 'विदाई टेस्ट' में टीम इंडिया ने यूं दिया सम्मान, कुक ने रचा नया इतिहास

एलेस्टेयर कुक को विदाई टेस्ट में भारतीय टीम से मिला सम्मान

googleNewsNext

लंदन, 07 सितंबर: भारत के खिलाफ ओवल में शुक्रवार से शुरू हुए पांचवें टेस्ट में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे एलेस्टेयर कुक को मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड टीम के लिए एलेस्येटर कुक जैसे ही ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान में ओपनिंग के लिए उतरे ओवल में मौजूद दर्शकों ने उनका अभिवादन दिया। इस महान बल्लेबाज के विदाई टेस्ट में सम्मान स्वरूप टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कुक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

इसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे कुक से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। 33 वर्षीय कुक ने साउथम्पटन टेस्ट में इंग्लैंड की भारत के खिलाफ सीरीज जीत के बाद संन्यास का ऐलान किया था और ओवल टेस्ट उनका आखिरी मैच है।


कुक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस मैच से पहले अपने टेस्ट करियर में 160 मैचों में 32 शतक और 56 अर्धशतकों की मदद से 12254 रन बनाए हैं। 

कुल ने अपने आखिरी टेस्ट में उतरते ही एक नया इतिहास रच दिया। वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कुक का ये भारत के खिलाफ 30वां टेस्ट मैच है। उन्होंने 29 टेस्ट खेलने वाले रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। 

कुक की नजरे अपने आखिरी टेस्ट में शतक के साथ करियर का अंत करने पर होगी। संयोग से महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने भी अपना आखिरी टेस्ट 1948 में ओवल मैदान पर ही खेला था लेकिन वह अपनी आखिरी पारी में जीरो पर आउट हो थे और 100 की टेस्ट औसत हासिल करने से चूक गए थे।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

30 एलेस्टेयर कुक />29 रिकी पॉन्टिंग
28 क्लाइव लॉयड/ विव रिचर्ड्स/ जावेद मियांदाद
27 जेम्स एंडरसन
25 शिवनारायण चंद्रपॉल 
 
टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ छह बल्लेबाज ही अपने आखिरी टेस्ट में शतक लगा पाए हैं। इनमें रेगी डफ (1905), जैक शार्प (1909), बिल पोंसफोर्ड (1934), मउराइस लेलैंड (1938), केनेथ वीक्स (1939) और रमन सुब्बा रो (1961) शामिल हैं।

Open in app