'बॉल टैंपरिंग' मामले में पाकिस्तान शर्मसार, सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पाए गए दोषी

By भाषा | Published: November 2, 2019 03:14 PM2019-11-02T15:14:15+5:302019-11-02T15:14:15+5:30

Ahmed Shehzad Fined For Ball-Tampering By Pakistan Cricket Board, Claims Innocence | 'बॉल टैंपरिंग' मामले में पाकिस्तान शर्मसार, सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पाए गए दोषी

'बॉल टैंपरिंग' मामले में पाकिस्तान शर्मसार, सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पाए गए दोषी

googleNewsNext

पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर कायद-ए-आजम ट्रॉफी में सिंध के खिलाफ उनकी टीम सेंट्रल पंजाब की गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाये जाने के बाद 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा कि शहजाद को धारा 2.14 के अंतर्गत लेवल एक के आरोप का दोषी पाया गया जो मैच के दौरान गेंद की स्थिति में बदलाव करने से संबंधित है।

यह घटना सिंध की पहली पारी के 17वें ओवर के दौरान घटी जब गेंद के सामान्य निरीक्षण के दौरान मैदानी अंपायर मोहम्मद आसिफ और जमीर अहमद ने पाया कि क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के एक सदस्य ने गलत तरीके से गेंद बदल दी है।

इस मामले को मैच रैफरी के समक्ष रखा गया जिन्होंने ड्रॉ हुए मैच के बाद मामले की सुनवाई की। पीसीबी ने कहा, ‘‘अहमद ने इस आरोप को स्वीकार नहीं किया इसलिये मैच के बाद सुनवाई हुई जिसमें अहमद को दोषी पाया गया। ’’

 

Open in app