Ind vs Eng: टेस्ट में 6 हजार रन बनाने के बाद इंग्लैंड के होटल ने कोहली को दिया ऐसा सम्मान, खुश हो गए इंडियन फैंस

कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 6000 रनों के आंकड़े पर पहुंचने के बाद होटल क्रू मेंबर्स ने उनका बेहद अलग तरह से स्वागत किया।

By सुमित राय | Published: September 1, 2018 05:35 PM2018-09-01T17:35:04+5:302018-09-01T17:35:04+5:30

After Virat Kohli 6000 run in Test cricket, Look What Hotel did for him | Ind vs Eng: टेस्ट में 6 हजार रन बनाने के बाद इंग्लैंड के होटल ने कोहली को दिया ऐसा सम्मान, खुश हो गए इंडियन फैंस

Ind vs Eng: टेस्ट में 6 हजार रन बनाने के बाद इंग्लैंड के होटल ने कोहली को दिया ऐसा सम्मान, खुश हो गए इंडियन फैंस

googleNewsNext

साउथम्पटन, 31 अगस्त। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 46 रनों की पारी खेली। चौथे टेस्ट में 6 रन बनाने के साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद होटल क्रू मेंबर्स ने उनका बेहद अलग तरह से स्वागत किया। जिसे देख कर कोहली काफी खुश हुए और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए क्रू मेंबर्स को शुक्रिया कहा।


कोहली ने 119 पारियों में बनाए 6000 रन

कोहली ने इसी के साथ ही सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 119 पारियों में 6000 रन पूरे किए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स ने 6000 रन के आंकड़ें तक पहुंचने के लिए 120 पारियां खेली थी। भारत की ओर से सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर के नाम 117 पारियों में 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।

टेस्ट में ब्रैडमैन के नाम सबसे तेज 6000 रन

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 6000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। ब्रैडमैन ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 68 पारियों में बनाया था। इसके बाद दूसरे नंबर वेस्टइंडीज के गैरी सोबार्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में 6000 रन बनाने के लिए 111 पारियां खेली है।

कोहली 6000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज

इसी के साथ ही कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले दसवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 15921 रन बनाए हैं और वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 6000 टेस्ट रन बनाने वाले अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं राहुल द्रविड़ (13288), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8586), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) शामिल हैं।

87 रन बनाते हैं गुंडप्पा विश्वनाथ को छोड़ देंगे पीछे

अगर कोहली चौथे टेस्ट में 87 रन और बना लेते हैं तो वह गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज बन जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 69 टेस्ट की 118 पारियों में 54.49 की औसत से 5994 रन बनाए थे, जिनमें 23 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app