Afghanistan IPL 2023: केकेआर और गुजरात में मुकाबला, अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी उतरे, सलामी बल्लेबाज ने 12 चौके-छक्के के साथ तबाही मचाई, राशिद विकेट के लिए तरसे

Afghanistan IPL 2023: सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंद में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 29, 2023 7:37 PM

Open in App
ठळक मुद्देनूर अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 देकर 2 विकेट झटके। राशिद खान आज चल नहीं सके। 4 ओवर में 54 रन देकर कोई विकेट नहीं निकाल सके। 

Afghanistan IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला चल रहा है। अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी मैदान में खेलने उतरे। केकेआर की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज ने धमाल की पारी खेली। 

रहमनुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंद में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। गुरबाज ने तबाही मचा दी। नूर अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 देकर 2 विकेट झटके। राशिद खान आज चल नहीं सके। 4 ओवर में 54 रन देकर कोई विकेट नहीं निकाल सके। 

सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को यहां सात विकेट पर 179 रन बनाए। गुरबाज ने 39 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली।

उनके अलावा आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में 19 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा नूर अहमद (21 रन देकर दो) और जोश लिटिल (25 रन देकर दो) ने भी विकेट हासिल किए।

आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर गुरबाज की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत के दम पर पावर प्ले में दो विकेट पर 61 रन बनाए। हार्दिक पंड्या का स्वयं नई गेंद संभालने का फैसला सही साबित नहीं हुआ।

पहले एन जगदीशन (15 गेंदों पर 19 रन) ने उन पर लगातार तीन चौके जमाए जबकि गुरबाज ने उनके अगले ओवर में दो छक्के लगाए। गुरबाज ने इसके बाद शमी और अफगानिस्तान के अपने साथी राशिद पर भी छक्के जमाए। इस बीच शमी ने जगदीशन को पगबाधा और शार्दुल ठाकुर को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

केकेआर का शार्दुल को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद रन गति कुछ धीमी पड़ी लेकिन गुरबाज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। लिटिल ने इस बीच कसी हुई गेंदबाजी की तथा वेंकटेश अय्यर (11) और कप्तान नितीश राणा (चार) को तीन गेंदों के अंदर आउट करके केकेआर का मध्यक्रम झकझोर दिया।

गुरबाज और रिंकू सिंह ने बीच-बीच में ढीली गेंदों पर लंबे शॉट लगाए जिससे केकेआर बीच के नौ ओवर में 73 रन बनाने में सफल रहा। गुरबाज हालांकि इसके बाद हम वतन नूर अहमद और राशिद के प्रयासों से पवेलियन लौट गए। लेग स्पिनर नूर अहमद ने उसके बाद रिंकू की पारी का भी अंत किया।

जिन्होंने 20 गेंदों पर 19 रन बनाए। रसेल ने राशिद पर दो छक्के लगाए। उन्होंने शमी की पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले इस गेंदबाज पर छक्का और चौका लगाया। डेविड वीज आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

टॅग्स :आईपीएल 2023गुजरात टाइटन्सकोलकाता नाइट राइडर्सअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डराशिद खान
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या