T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर, बांग्लादेश को 8 रन से हराया

बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया बाहर है।अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया था।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 25, 2024 10:39 AM2024-06-25T10:39:27+5:302024-06-25T10:49:35+5:30

Afghanistan in semi-finals australia out Bangladesh T20 World Cup 2024 | T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर, बांग्लादेश को 8 रन से हराया

बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान सेमीफाइनल मेंबांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया हैअफगानिस्तान को 8 रन से जीत मिली

Afghanistan vs Bangladesh: बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया बाहर है। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सोमवार को सेंट विंसेंट में सुपर आठ के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 115 रन पर रोककर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अफगानिस्तान की उम्मीदों पर लगाम लगाने की कोशिश की थी। लेकिन राशिद के लड़कों ने कमाल कर दिया। अफगानिस्तान को 8 रन से जीत मिली।

इससे पहले अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये अफगानिस्तान को यह मुकाबला हर हालत में जीतना था। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन बनाये जबकि इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिये 29 गेंद खेली। बांग्लादेश के लिये रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया।

115 रन बनाना बांग्लादेश के लिए एवरेस्ट चढ़ने जैसा हो गया। बांग्लादेश की तरफ से केवल लिटन दास ने संघर्ष किया। वह 54 रन बनाकर नाबाद रहे। नवीन उल हक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नवीन उल हक और राशिद खान ने 4-4 विकेट लिए। अफगानिस्तान की जीत के कारण ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर हो गया है। अब ग्रुप 1 से अफगानिस्तान और भारत तथा ग्रुप 2 से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमाफाइनल खेलेंगी। अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Open in app