AFG vs AUS: अफगान के खिलाफ मैक्सवेल की पारी ने रचा इतिहास; दोहरा शतक जड़ इंटरनेट पर मचाया तहलका, मीम्स की आईं बाढ़

क्रिकेट विश्व कप 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जिताया।

By अंजली चौहान | Published: November 8, 2023 08:09 AM2023-11-08T08:09:21+5:302023-11-08T08:18:52+5:30

AFG vs AUS Glenn Maxwell innings against Afghan created history Double century created a stir on internet flood of memes came | AFG vs AUS: अफगान के खिलाफ मैक्सवेल की पारी ने रचा इतिहास; दोहरा शतक जड़ इंटरनेट पर मचाया तहलका, मीम्स की आईं बाढ़

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

googleNewsNext

AFG vs AUS: क्रिकेट के इतिहास में सबसे हैरान करने वाली घटना का साक्षी बना मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, जहां ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में देखते ही देखते मैक्सवेल ने अफगान टीम से पूरा मैच छीनते हुए जीत हासिल की और उन्हें शानदार पारी को कोई बॉलर रोक नहीं पाया।

जब मैक्सवेल और कमिंस के बीच साझेदारी शुरू हुई तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 91 रन था।ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 10 छक्के और 21 चौके लगाए, क्योंकि उन्होंने 157.03 की स्ट्राइक-रेट के साथ 128 गेंदों पर 201 रन बनाए। यह एक ऐसा मुकाबला था जो पूरी तरह से अफगानिस्तान के पक्ष में था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट खो दिए थे और बोर्ड पर 100 रन भी नहीं बचे थे।

मैक्सवेल ने सचमुच मुंबई में अफगानिस्तान के प्रशंसकों और क्रिकेटरों को रुला दिया, ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया क्योंकि वह 128 गेंदों में 201 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैक्सवेल की इस ऐतिहासिक पारी को देखते हुए मैदान हो या सोशल मीडिया हर क्रिकेट फैन मैक्सवेल को सलाम कर रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के सपोर्ट में दर्जनों पोस्ट वायरल हो रही है। मैक्सवेल को कोई 'वन मैन आर्मी' बता रहा तो कोई 'जादूगर'। 

मैक्सवेल विश्व कप इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये। जब उनकी टीम के सात विकेट सिर्फ 91 रन पर गिर गए थे और वह ऐंठन से जूझ रहे थे, तब मैक्सवेल ने अपनी स्ट्राइक का इस्तेमाल करते हुए 128 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में, पैट कमिंस के साथ उनकी 202 रन की आठ विकेट की साझेदारी सबसे अधिक थी।

ऐसे ही अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Open in app