आकाश चोपड़ा ने शेयर किया 7 साल की लड़की का धोनी का 'हेलिकॉप्टर शॉट खेलने का वीडियो, हुआ वायरल

Pari Sharma: आकाश चोपड़ा ने 7 साल की लड़की परी शर्मा का धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट खेलने का वीडियो शेयर किाय है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं और वह वायरल हो रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 14, 2020 15:44 IST2020-08-14T15:44:12+5:302020-08-14T15:44:12+5:30

7-year-old girl plays Dhoni’s helicopter shot, Aakash Chopra Shares Video | आकाश चोपड़ा ने शेयर किया 7 साल की लड़की का धोनी का 'हेलिकॉप्टर शॉट खेलने का वीडियो, हुआ वायरल

आकाश चोपड़ा ने शेयर किया हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हुए 7 साल की परी शर्मा का वीडियो (Twitter/Aakash Chopra)

Highlights7 साल की लड़की परी शर्मा ने की धोनी के चर्चित हेलिकॉप्टर शॉट को खेलने की कोशिशआकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया परी का वीडियो, हुआ वायरल

एमएस धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट खेलकर सुर्खियों में आई 7 साल की परी शर्मा का वीडियो फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने गुरुवार को परी शर्मा का वीडियो शेयर करते हए कहा, 'हमारी परी शर्मा, क्या वह जबर्दस्त प्रतिभाशाली नहीं हैं?' 

चोपड़ा द्वारा शेयर इस वीडियो क्लिप में परी शर्मा हेलिकॉप्टर शॉट को शानदार अंदाज में खेलते नजर आ रही हैं। 

इस लड़की के बैटिंग के इस अंदाज से उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से हो रही है। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद हेलिकॉप्टर शॉट से सुर्खियां बटोरी थीं। 

सोशल मीडिया में पहले भी वायरल हो चुका है परी शर्मा का वीडियो

परी शर्मा के इस वीडियो पर कई फैंस ने जमकर कमेंट किए और उन्हें धोनी का फीमेल वर्जन करार दिया। फैंस ने उम्मीद जताई कि वह बड़ी होकर एक बेहतरीन क्रिकेटर बनेंगी।

ये पहली बार नहीं है जब परी शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इससे पहले अप्रैल में भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और वेस्टइंडीज के शाई होप ने भी परी शर्मा का वीडियो शेयर किया था।

वॉन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'इस वीडियो पर एक नजर डालिए...परी शर्मा..7 साल की...उनके मूव्स उतने अच्छे हैं, जितने होने चाहिए।' 

वहीं वेस्टइंडीज के शाई होप ने वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, जब मैं बड़ा होऊं तो मैं परी शर्मा जैसा बनना चाहता हूं।'

वहीं भारतीय क्रिकेटर पूनम यादव ने परी के वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई, एमएस धोनी और सुरेश रैना को टैग करते हुए लिखा था, 'यह क्रेजी है।'

Open in app