IPL में नहीं मिल सका मौका, मुंबई के क्रिकेटर ने पंखे से लटककर आत्महत्या की

मुंबई के क्लब क्रिकेटर करन तिवारी को मलाड स्थित उनके घर पर मृत पाया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 12, 2020 02:09 PM2020-08-12T14:09:55+5:302020-08-12T14:31:26+5:30

25-year-old local-level cricketer commits suicide | IPL में नहीं मिल सका मौका, मुंबई के क्रिकेटर ने पंखे से लटककर आत्महत्या की

IPL में नहीं मिल सका मौका, मुंबई के क्रिकेटर ने पंखे से लटककर आत्महत्या की

googleNewsNext
Highlightsमुंबई के गेंदबाज ने किया सुसाइड।IPL में नहीं मिला सका था मौका।आईपीएल टीमों को गेंदबाजी कर चुके थे करन तिवारी।

मुंबई के क्लब क्रिकेटर करन तिवारी (27) ने सोमवार रात मलाड स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया। माना जा रहा है कि करन आईपीएल में जगह ना बना पाने से काफी दुखी था, जिसके चलते उसने जीवन समाप्त करने का कदम उठाया। करन को उनकी कद-काठी और अपने गेंदबाजी ऐक्शन की वजह से जूनियर डेल स्टेन के नाम से बुलाया जाता था।

करन ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद वह उदास था। दोस्त ने तुरंत करण की बहन को इस बारे में सूचित किया, जो उसी शहर में रहती है। बहन ने मां को बताया, लेकिन तब तक करन सीलिंग फैन से लटककर अपनी जिंदगी समाप्त कर चुका था। करन को हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया।

आईपीएल टीमों को गेंदबाजी की, लेकिन इस वजह से नीलामी में कभी नहीं हो सके शामिल

करन भले ही पिछले आईपीएल-12 में आईपीएल टीमों को गेंदबाजी कर चुके हैं लेकिन बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक जिस खिलाड़ी ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो, वही आईपीएल नीलामी में शामिल हो सकता है। करन ने राज्य की ओर से कोई भी प्रथम श्रेणी, लिस्ट या टी20 मैच नहीं खेला था।

क्रिकेट से जुड़े वीडियो करता था व्हाट्सएप पर अपलोड

करन के दोस्त ने पुलिस को बताया, "वह राज्य टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहा था। वह लगातार इसके लिए कोशिश कर रहा था। वह अपने बॉलिंग और बैटिंग के वीडियोज भी व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड करता रहता था। उसका यह कदम उठाना हैरान करने वाला है।"

Open in app