New Zealand vs Australia: '16 साल बाद खोला पंजा', ग्लेन फिलिप्स की आंधी में उड़े कंगारू बल्लेबाज

New Zealand vs Australia: घर पर कीवी गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर 16 साल का सूखा समाप्त कर दिया। ग्लेन से पहले यह कारनामा साल 2008 में जीतन पटेल ने किया था।

By धीरज मिश्रा | Published: March 02, 2024 11:41 AM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 164 रनों पर ऑल आउटन्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 369 रनों का लक्ष्य ग्लेन फिलिप्स ने 16 साल बाद लिए पांच विकेट

New Zealand vs Australia: घर पर कीवी गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर 16 साल का सूखा समाप्त कर दिया। ग्लेन से पहले यह कारनामा साल 2008 में जीतन पटेल ने किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद शनिवार को यह कारनामा ग्लेन फिलिप्स ने किया है। एक समय दूसरी पारी में मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया टीम को ग्लेन और अन्य गेंदबाजों ने 164 रनों पर रोक दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 52वें ओवर तक कीवी गेंदबाजों का सामना कर पाई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाज लियोन ने 46 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं, ग्रीन ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 80 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 3 चौके एक छक्का भी जड़ा।

तीसरे दिन उम्सान के विकेट से हुई शुरुआत

तीसरे दिन मैदान पर उतरी कंगारू टीम को तीसरा झटका उस्मान ख्वाजा के तौर पर लगा। पहली बारी में हीरो रहे कैमरून ग्रीन और ट्रैविस हेड 46 रन की तेज साझेदारी की। हालांकि, फिलिप्स ने विकेट लेकर साझेदारी तोड़ दी। हेड और मिशेल मार्श को फिलिप्स ने आउट किया। फिलिप्स की गेंदबाजी के आगे एक एक करके सारे बाकी बल्लेबाज आउट हुए। 

पांच विकेट लेने पर खुश थे फिलिप्स

पांच विकेट लेने पर ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह टेस्ट में अपनी टीम के लिए पांच विकेट लेंगे। घर पर पांच विकेट लेने पर बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए किसी सपने को सच करने जैसा रहा है। 

369 रनों का लक्ष्य

कीवी गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में वापसी तो की है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उनके सामने 369 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है। कीवी 369 रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी की टीम ने 111 रन बना लिए हैं। टेस्ट जीतने के लिए 258 रनों की जरुरत है। वहीं, कीवी ने तीन विकेट खो दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए सात विकेट चाहिए।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडग्लेन फिलिप्सकेन विलियम्सनमिशेल स्टार्कमिशेल मार्श

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या