IND Vs NZ: न्यूजीलैंड को 2012 के बाद पहली बार मिली घर में ऐसी 'शर्मनाक' हार, बने ये 10 रिकॉर्ड भी

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत का आधार तैयार किया।

By विनीत कुमार | Published: January 28, 2019 3:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया2012 के बाद पहली बार घर में शुरुआती तीन वनडे मैच हारा न्यूजीलैंडभारत पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे

न्यूजीलैंड में तीसरे वनडे में 7 विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने अपना विजय क्रम बरकरार रखा है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। भारत के सामने इस मैच में 244 रनों का लक्ष्य था और टीम ने इसे आसानी से 43 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए जहां रोहित शर्मा ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने भी 60 रन बनाये।

कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी ने भारत की जीत का आधार तैयार किया। इसके बाद अंबाती रायुडू (40 नाबाद) और दिनेश कार्तिक (38 नाबाद) ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया। आईए, हम आपको बताते हैं इस मैच के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स और आंकड़ो पर.....

1. तीनों मैच हारा न्यूजीलैंड: साल 2012 के बाद यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड को अपने ही घर में वनडे सीरीज में पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उसे 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी शर्मनाक परिस्थिति से गुजरना पड़ा था।

2. साल 2009 के बाद न्यूजीलैंड में पहली सीरीज जीत: भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस तरह 2009 के बाद भारत ने पहली बार और केवल दूसरी बार न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज अपने नाम किया है।

3. रोहित शर्मा के लिस्ट-ए में 10000 रन: रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में 62 रनों की पारी खेली और 39वां अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिये। 

4. रोहित शर्मा सबसे तेज: रोहित शर्मा लिस्ट-ए में 19 हजार रन बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं। साथ ही ऐसा करने वाले वह चौथे सबसे तेज भारतीय हैं। रोहित ने 260वीं पारी में ये कमाल किया। इससे पहले कोहली (219 पारी), गांगुली (252 पारी) और सचिन तेंदुलकर (257 पारी) ऐसा कर चुके हैं।

5. रोहित शर्मा ने की धोनी की बराबरी: वनडे में फिलहाल भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में रोहित शर्मा ने धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 215 छक्के हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (195) हैं।

6. केन विलियम्स और रॉस टेलर ने बनाया रिकॉर्ड: यह दोनों बतौर जोड़ी भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। दोनों ने नाथन एस्ले और स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़। दोनों ने बतौर जोड़ी भारत के लिए 741 रन जोड़े थे।

7. कोहली का लिस्ट-ए में 100वां 50+ स्कोर:विराट कोहली ने इस मैच में 74 गेंदों पर 60 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही कोहली ने अपना लिस्ट-ए में 100वां 50+ स्कोर बनाया। कोहली ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (174), राहुल द्रविड़ (133), सौरव गांगुली (128) और एमएस धोनी (101) ऐसा कर चुके हैं। वैसे इंटरनेशनल वनडे की बात करें तो कोहली का ये 49वां अर्धशतक है।

8. रोहित केवल दूसरी बार हुए स्टंप: रोहित शर्मा इस मैच में स्टंप आउट हुए। यह केवल दूसरी बार था जब वनडे करियर में रोहित को स्टंप होकर पविलियन लौटना पड़ा। इससे पहले 2010 में वह दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ इस तरीके से आउट हुए थे।

9. रोहित शर्मा-कोहली की शतकीय साझेदारी: वनडे में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी के मामले में यह जोड़ी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दोनों के बीच तीसरे वनडे में 113 रनों की साझेदारी हुई।  ये इस जोड़ी की वनडे में 16वीं 100+ पार्टनरशिप रही। इस मामले में टॉप पर सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर की जोड़ी है, जिन्होंने 26 बार ये कारनामा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा (20 बार) हैं।

10. रॉस टेलर का कमाल: न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने भी लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किये। टेलर इस मैच में 93 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 106 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाये।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीएमएस धोनीकेन विलियम्सनशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या