NZ vs PAK: केन विलियम्सन आउट होकर लौट रहे थे पवेलियन, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया ये काम

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा। ये केन विलियम्सन के टेस्ट करियर की चौथी डबल सेंचुरी रही...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 5, 2021 04:21 PM2021-01-05T16:21:21+5:302021-01-05T16:22:55+5:30

New Zealand vs Pakistan, 2nd Test: Kane williamson out on 238, pakistani\ players gesture video goes viral | NZ vs PAK: केन विलियम्सन आउट होकर लौट रहे थे पवेलियन, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया ये काम

केन विलियम्सन ने पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी के दौरान 28 बाउंड्री जड़ी।

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट।केन विलियम्सन ने जड़ा टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक।विलियम्सन के आउट होने पर विपक्षी खिलाड़ियों ने दिखाई खेलभावना।

New Zealand vs Pakistan, 2nd Test: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच में कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने दोहरा शतक जड़ा और जब वह आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खेलभावना का परिचय दिया।

केन विलियम्सन ने जड़ा दोहरा शतक

तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी के 150.4 ओवर में केन विलियम्सन अपना विकेट मोहम्मद अब्बास को दे बैठे। ये बल्लेबाज 364 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 238 रन बनाकर आउट हुआ।

केन विलियम्सन को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बधाई

विलियम्सन जब पवेलियन लौट रहे थे, तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों दौड़ते हुए उनसे पास आए, और इस शानदार पारी के लिए उन्हें बधाई देने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

केन विलियम्सन के दम न्यूजीलैंड ने बनाए 659 रन

कप्तान केन विलियम्सन के चौथे दोहरे शतक तथा हेनरी निकोल्स और डेरेल मिचेल की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को अपनी पहली पारी में 362 रन की विशाल बढ़त हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।  

विलियम्सन ने लगभग नौ घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिये 369 रन जोड़े। इस रिकॉर्ड साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के 297 रन के जवाब में अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन बनाकर समाप्त घोषित की। 

पाकिस्तान दूसरी पारी में भी लड़खड़ाया

पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 8 रन बना चुका है। सलामी बल्लेबाज शान मसूद बगैर खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं, जबकि आबिद अली 7 और मोहम्मद अब्बास 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

Open in app