New Zealand vs Netherlands: विश्वकप में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 99 रनों से हराया, सेंटनर का उम्दा प्रदर्शन

न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को यहां नीदरलैंड को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर सिमट गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 9, 2023 09:48 PM2023-10-09T21:48:26+5:302023-10-09T21:53:00+5:30

New Zealand vs Netherlands: New Zealand's second consecutive win in the World Cup 2023, defeating Netherlands by 99 runs | New Zealand vs Netherlands: विश्वकप में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 99 रनों से हराया, सेंटनर का उम्दा प्रदर्शन

New Zealand vs Netherlands: विश्वकप में न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत, नीदरलैंड को 99 रनों से हराया, सेंटनर का उम्दा प्रदर्शन

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर सिमट गईबल्लेबाजों के कमाल के बाद मिशेल सेंटनर की फिरकी के जादू से न्यूजीलैंड ने CWC में हासिल की लगातार दूसरी जीतन्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर बल्ले से नाबाद 36 (17) रन बनाए, गेंदबाजी में झटके 5 विकेट

ICC Cricket World Cup 2023: बल्लेबाजों के कमाल के बाद मिशेल सेंटनर की फिरकी के जादू से न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को यहां नीदरलैंड को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर सिमट गई। 

नीदरलैंड की ओर से सिर्फ कोलिन एकरमैन (68) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (30) ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए। न्यूजीलैंड की ओर से सेंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 59 रन देकर पांच विकेट चटकाए। मैट हेनरी ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 40 रन पर तीन विकेट हासिल किए। 

न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज विल यंग, कप्तान टॉम लैथम और रचिन रविंद्र के अर्धशतक से सात विकेट पर 322 रन बनाए। यंग (80 गेंद में 70 रन) और रविंद्र (51 गेंद में 51 रन) के बीच दूसरे विकेट की 77 रन की साझेदारी से टीम ने अच्छा मंच तैयार किया। कप्तान लैथम ने अंत में 46 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में भी नहीं दिखी। विक्रमजीत सिंह (12) और मैक्स ओडाउड (16) ने सतर्क शुरुआत की लेकिन हेनरी ने छठे ओवर में विक्रमजीत को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ दिया।

कप्तान लैथम ने नौवें ओवर में सेंटनर को गेंद थमाई और उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में ओडाउड को पगबाधा कर दिया। बास डी लीडे (18) ने आते ही लॉकी फर्ग्युसन पर दो चौके मारे जबकि सेंटनर की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन स्पिन गेंदबाज रविंद्र ने उन्हें बोल्ट के हाथों कैच कराके टीम का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन कर दिया।

एकरमैन और तेजा निदामानुरू ने चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर पारी को संभाला। तेजा ने रविंद्र पर दो चौके मारे जबकि एकरमैन ने सेंटनर पर पारी का पहला छक्का जड़ा। उन्होंने सेंटनर के इसी ओवर में चौका भी मारा। नीदरलैंड के रनों का शतक 22वें ओवर में पूरा हुआ। तेजा से रन आउट होने से यह साझेदारी टूटी। उन्होंने 26 गेंद में 21 रन बनाए। 

एकरमैन ने हेनरी पर चौके के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद सेंटनर की गेंद पर थर्ड मैन पर हेनरी को ही कैच दे बैठे। उन्होंने 73 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे। कप्तान एडवर्ड्स ने सेंटनर पर लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन एक गेंद बाद इसी स्पिनर को वापस कैच दे बैठे। 

सेंटनर ने इसके बाद अनुभवी रोलोफ वान डेर मर्व (01) को भी पवेलियन भेजा। नीदरलैंड को अंतिम 10 ओवर में 127 रन की दरकार थी और टीम इस स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच सकी। सेंटनर ने रेयान क्लेन (08) को पगबाधा करके पांचवां विकेट अपने नाम किया। इससे पहले नीदरलैंड के गेंदबाजों ने धीमी पिच पर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया।

पारी की शुरुआत में ही नीदरलैंड के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को लगातार तीन मेडन ओवर डाले। यंग ने चौथे ओवर में रेयान क्लेन पर दो चौके जड़कर न्यूजीलैंड का खाता खोला। डेवोन कॉनवे (32) ने क्लेन के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले स्पिनर आर्यन दत्त पर लांग ऑन पर छक्का मारा। 

कॉनवे हालांकि रन गति बढ़ाने के प्रयास में बाएं हाथ के स्पिनर रोलोफ वान डेर मर्व (56 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बास डी लीडे को कैच दे बैठे जिससे पहले विकेट की 67 रन की साझेदारी का अंत हुआ। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले रविंद्र और यंग ने इसके बाद पारी को संभाला। 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अच्छी लय में दिखे लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज भी रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे। यंग और रविंद्र हालांकि अर्धशतक पूरे करने के बाद क्रमश: पॉल वान मीकेरन (59 रन पर दो विकेट) और वान डेर मर्व का शिकार बने। यंग ने वान मीकेरन की गेंद को पुल करने की कोशिश में बास डी लीडे को कैच थमाया जबकि रविंद्र विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स को कैच दे बैठे। 

लैथम और डेरिल मिशेल (47 गेंद में 48 रन) ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर रन गति में इजाफा किया। लैथम जब अर्धशतक पूरा करने के बाद दत्त की गेंद पर स्टंप होकर सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 49वें ओवर में 293 रन था। मिशेल सेंटनर ने 17 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड अंतिम तीन ओवर में 50 रन जोड़ने में सफल रहा। 

(इनपुट एजेंसी)

Open in app