New Zealand vs England, 2nd T20: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, छा गए कोलिन ग्रैंडहोम

मैन आफ द मैच सेंटेनर ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये।

By भाषा | Published: November 3, 2019 02:31 PM2019-11-03T14:31:47+5:302019-11-03T14:31:47+5:30

New Zealand beats England by 21 runs in 2nd T20 | New Zealand vs England, 2nd T20: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, छा गए कोलिन ग्रैंडहोम

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 21 रनों से हराया.

googleNewsNext
Highlightsश्रृंखला का तीसरा मैच शनिवार को नील्सन में खेला जाएगा। ग्रैंडहोम ने 12 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद चार शानदार कैच भी लपके।

कोलिन डी ग्रैंडहोम की आतिशी बल्लेबाजी के बाद शानदार क्षेत्ररक्षण के दम पर न्यजीलैंड की टीम ने रविवार को यहां दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 21 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-1 से बराकर कर ली। ग्रैंडहोम ने 12 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद चार शानदार कैच भी लपके।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 176 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 19.5 ओवर में 155 रन पर समेट दिया। शुक्रवार को खेले गये पहले मुकाबले को सात विकेट से गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 28 गेंद में 41 जबकि पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने वाले जिमी नीशम ने चार छक्कों और दो चौके की मदद से 22 गेंद में 42 रन बनाये। अनुभवी रोस टेलर ने भी 28 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 11 ओवर में चार विकेट पर 91 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी लेकिन इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी छह विकेट गंवा दिये।

पहले ओवर में जानी बेयरस्टा और दूसरे ओवर में जेम्स विंस का विकेट खोने के बाद कप्तान ईयोन मोर्गन (32) और डेविड मलान (39) पारी को पटरी पर लाने में सफल रहे । मोर्गन के आउट होने के बाद हालांकि टीम की पारी लड़खड़ा गयी। जोर्डन ने बीच के ओवरों में 19 गेंद में 36 रन बनाकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल सेंटेनर ने उन्हें चलता कर इंग्लैंड की उम्मीदों को तोड़ दिया।

Open in app