NZ vs SA: न्यूजीलैंड की जीत में केन विलियमसन बने हीरो, साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: June 20, 2019 12:42 AM2019-06-20T00:42:27+5:302019-06-20T00:42:27+5:30

New Zealand beat South Africa by 4 Wicket after Kane Williamson Century | NZ vs SA: न्यूजीलैंड की जीत में केन विलियमसन बने हीरो, साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

विलियमसन ने 138 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया।न्यूजीलैंड की चौथी जीत, जबकि साउथ अफ्रीका की चौथी हार है।विलियमसन ने 138 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली।

केन विलियमसन (नाबाद 103) और कोलिन डि गैंडहोम (60) की शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। गीले आउटफील्ड के कारण मैच 1:30 घंटे की देरी से शुरू हुआ और इस कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड की इस टूर्नामेंट में यह चौथी जीत है, जबकि साउथ अफ्रीका की यह चौथी हार है। न्यूजीलैंड की टीम 9 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम के 6 मैचों में सिर्फ तीन अंक हैं और टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम निर्धारित 49 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 241 रन ही बना पाई थी। लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए और 242 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने छह विकेट गंवाकर तीन गेंद शेष रहते हासिल किया।

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर कोलिन मुनरो (9) को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कगीसो रबादा ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। इसके पार कप्तान के विलियमसन ने मार्टिन गप्टिल (35) के साथ मिलकर पारी को संभाला। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडिल फेलुक्वायो ने गप्टिल को हिट विकेट कराया।

इसके बाद क्रिस मॉरिस ने रॉस टेलर और टॉम लैथम को विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक को कैच कराया। दोनों बल्लेबाज एक-एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विलियमसन ने जिमी नीशाम (23) के साथ 57 और कोलिन डि ग्रैंडहोम (60) के साथ मिलकर 91 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिला दी।

न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने ऐसे समय में आतिशी पारी खेली, जब टीम दबाव में थी। डि ग्रैंडहोम ने 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं विलियमसन ने 138 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस ने तीन विकेट लिए, जबकि कगीसो रबादा, लुंगी एंगिडी और एंडिल फेलुक्वायो को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने 55 रन बनाने के लिए 83 गेंद खेल डाली, लेकिन वान डेर डुसेन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 67 रन बनाए। पिछले विश्व कप की उपविजेता न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मददगार विकेट पर काफी अनुशासित प्रदर्शन किया। ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डिकॉक को महज पांच के निजी योग पर पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया।

अमला और कप्तान फाफ डु प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका को 14वें ओवर में एक विकेट पर 59 रन तक पहुंचाया। लॉकी फर्ग्युसन ने शानदार यॉर्कर पर डु प्लेसिस को 23 रन पर बोल्ड कर दिया।

अमला और एडन मार्कराम ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की, लेकिन बाए हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने अमला को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा। मार्कराम (38) को कोलिन डि ग्रांडहोम ने कोलिन मुनरो के हाथों लपकवाया। इसके बाद डेविड मिलर (36) ने वान डेर डुसेन के साथ रनगति को बढाया।

अमला अपनी पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज बन गए । वह भारत के कप्तान विराट कोहली (175 पारी) के बाद सबसे तेजी से (176 पारी) इस आंकड़े तक पहुंचे है। 

Open in app