टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का कब तक हो जाएगा चुनाव, सीएसी के सदस्य मदनलाल ने बताई तारीख

आवेदकों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर और वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं।

By भाषा | Published: February 17, 2020 05:19 PM2020-02-17T17:19:23+5:302020-02-17T17:19:23+5:30

New selectors will be in office by end of India's New Zealand tour: CAC's Madan Lal | टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का कब तक हो जाएगा चुनाव, सीएसी के सदस्य मदनलाल ने बताई तारीख

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का कब तक हो जाएगा चुनाव, सीएसी के सदस्य मदनलाल ने बताई तारीख

googleNewsNext
Highlightsसीएसी सदस्य मदनलाल ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक दो नए चयनकर्ता चुन लिए जाएंगे। भारत के पूर्व क्रिकेट रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाईक सीएसी के अन्य सदस्य हैं।

बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य मदनलाल ने कहा कि अगले महीने की शुरुआत में भारत के न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक दो नए चयनकर्ता चुन लिए जाएंगे। भारत के पूर्व क्रिकेट रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाईक सीएसी के अन्य सदस्य हैं। इस समिति को सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और उनके साथी सदस्य गगन खोड़ा के विकल्प ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रसाद और खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो गया है।

मदनलाल ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें 44 आवेदकों की सूची मिली है और न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक दो चयनकर्ताओं की नियुक्ति हो जानी चाहिए।’’ भारत के न्यूजीलैंड दौरे का अंतिम चरण शुक्रवार से दो टेस्ट की श्रृंखला के साथ शुरू होगा। यह दौरा पांच मार्च को खत्म होगा। राष्ट्रीय चयन समिति में देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह भी शामिल हैं। इन सभी का एक-एक साल का कार्यकाल और बचा है।

मनलाल ने कहा, ‘‘इन आवेदकों में से कितनों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है।’’ आवेदकों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर और वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं।

मदनलाल ने कहा, ‘‘इस सूची में बड़े नाम शामिल हैं लेकिन यही सब कुछ नहीं है। हमें काम के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को चुनना है और हमारा ध्यान इसी पर है। साथ ही बीसीसीआई की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है कि क्षेत्रीय नीति को कायम रखना है या नहीं।’’ लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अमय खुरसिया और नयन मोंगिया ने भी समिति में दो पद के लिए आवेदन किया है।

Open in app