कोरोना ने दिया एक और झटका, दक्षिण अफ्रीका ने मजांसी सुपर लीग को स्थगित किया

इस टी20 लीग का तीसरा टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जाना था...

By भाषा | Published: September 28, 2020 09:56 PM2020-09-28T21:56:33+5:302020-09-28T21:56:33+5:30

Mzansi Super League 2020 Postponed to Next Year Due to Coronavirus | कोरोना ने दिया एक और झटका, दक्षिण अफ्रीका ने मजांसी सुपर लीग को स्थगित किया

कोरोना ने दिया एक और झटका, दक्षिण अफ्रीका ने मजांसी सुपर लीग को स्थगित किया

googleNewsNext

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कोविड-19 महामारी के कारण देश के घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) को अगले साल नवंबर-दिसंबर तक स्थगित कर दिया है।

सीएसए ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को यह पुष्टि करते हुए खेद है कि 2020 के मजांसी सुपर लीग (एमएसएल) को नवंबर – दिसंबर 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।’’

इस टी20 लीग का तीसरा टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जाना था। इस बार लीग में ब्लोमफोंटेन और ईस्ट लंदन की दो नयी फ्रेंचाइजी भी जोड़ी गयी थी।

सीएसए के कार्यकारी सीईओ ने कुगांद्री गवेंडर ने कहा, ‘‘आईसीसी के सभी सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर और अन्य टी20 लीग के संशोधित कार्यक्रमों का दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कार्यक्रम पर भी प्रभाव पड़ा है।’’

Open in app