Ashes: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का खुलासा, पांचवें टेस्ट में 'टूटे अंगूठे' के साथ खेले

Tim Paine: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने खुलासा किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें एशेज टेस्ट के अंत में वह टूटे अंगूठे के साथ खेले थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 18, 2019 04:40 PM2019-09-18T16:40:29+5:302019-09-18T16:40:29+5:30

My thumb was broken towards the end of 5th Ashes Test, says Tim Paine | Ashes: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का खुलासा, पांचवें टेस्ट में 'टूटे अंगूठे' के साथ खेले

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पांचवें एशेज टेस्ट के अंत में टूटे अंगूठे के साथ खेले

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पांचवें एशेज टेस्ट में टूटे अंगूठे के साथ खेले ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों पांचवें एशेज टेस्ट में मिली 135 रन से शिकस्त

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने खुलासा किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी एशेज टेस्ट में ज्यादातर समय टूटे हुए अंगूठे के साथ खेले, जबकि पीटर सिडल हिप इंजरी के साथ खेले। 

इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट को 135 रन से जीतते हुए एशेज 2019 सीरीज 2-2 से बराबर कर दी थी। 

पांचवें टेस्ट के अंत में टूटे अंगूठे के साथ खेले टिम पेन

cricket.com.au के मुताबिक, पेन ने द ऑस्ट्रेलियन के लिखे अपने कॉलम में कहा, 'मेरा अंगूठा टेस्ट मैच के अंत में टूटा हुआ था लेकिन ये विस्थापित नहीं था।' 

पेन ने आगे कहा कि वह इस साल के बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेंगे और अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट में नहीं लगाएंगे।

उन्होंने लिखा है, 'मैं ये देखने के लिए उत्सुक हूं कि मैं हम इस (टेस्ट) टीम को कितना आगे ले जा सकते हैं और मैंने रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए बीबीएल छोड़ने का फैसला किया है और टीम की कप्तानी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहूं।' 

उन्होंने कहा, 'कप्तान होने के नाते मेरी ऊर्जा खत्म हो रही है और मुझे अपनी बैटरी रिजार्ज करने के लिए हर मौके का फायदा उठाना चाहिए।'

उन्होंने कहा, '(कप्तान के तौर पर) खुद के खत्म होने पर मैं बीबीएल में वापस जाऊंगा, लेकिन अभी मेरा ध्यान मुख्य काम पर है।' 

इस कॉलम में पेन ने पीटर सिडल की हिप इंजरी के बारे में भी बताया है। सिडल को ये चोट पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन लग गई थी।

उन्होंने लिखा, 'उनकी अपने स्तर के अनुरूप गेंदबाजी नहीं करने के लिए आलोचना भी हुई, लेकिन टीम जानती है कि वह कितने बहादुर हैं। कई और लोग मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं करते, लेकिन वह खेलते रहे क्योंकि वह जोश हेजलवुड और पैट कमिंस पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहते थे। वह एक योद्धा हैं, और हम उन्हें बहुत प्यार करते हैं।'

 

Open in app