पूर्व पाक स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा, 'होल्डर, गेल, रसेल ने मुझसे कहा था भारत नहीं चाहता था पाकिस्तान WC सेमीफाइनल में पहुंचे'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2020 12:24 PM2020-05-31T12:24:12+5:302020-05-31T12:24:12+5:30

Mushtaq Ahmed Says West Indies players told me India didn’t want to see Pakistan qualify for World Cup semi-finals | पूर्व पाक स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा, 'होल्डर, गेल, रसेल ने मुझसे कहा था भारत नहीं चाहता था पाकिस्तान WC सेमीफाइनल में पहुंचे'

मुश्ताक अहमद का दावा, विंडीज खिलाड़ियों ने कहा था कि भारत जानबूझकर हारा था इंग्लैंड से वर्ल्ड कप मैच (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsबेन स्टोक्स ने अपनी किताब 'ऑन फायर' में 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ रन चेज का किया था जिक्रस्टोक्स की किताब का हवाला देकर कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कहा, भारत जानबूझकर हारा था

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स द्वारा 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के रन चेज के जिक्र से जुड़ी चर्चा ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। पूर्व पाकिस्तान स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने मैच देखने के बाद उनसे कहा था कि भारत पाकिस्तान को नॉकआउट चरण में पहुंचने से रोकने के लिए हारा था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY Sports से कहा, मैं पिछले साल के वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज टीम के साथ काम कर रहा था। इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद जेसन होल्डर, क्रिेस गेल और आंद्रे रसेल ने मुझसे कहा, मुशी, भारत पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचते हुए नहीं देखना चाहता है।'

इससे पहले बेन स्टोक्स खुद अपनी किताब 'बेन स्टोक्स ऑन फायर' में भारतीय टीम के 2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड से जानबूझकर हराने का जिक्र किए जाने के दावे का खंडन कर चुके हैं।

बेन स्टोक्स ने पूर्व पाक क्रिकेटर के भारत के जानबूझकर हारने के दावे का किया था खंडन

इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने दावा किया था कि स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर हार गया था। स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर इस दावे को खारिज करते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का तरीका बताया था।

सिकंदर बख्त ने ट्विटर पर लिखा, 'बेन स्टोक्स अपनी किताब में लिखते हैं कि भारत पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 से बाहर करने के लिए इंग्लैंड से जानबूझकर हारा और हमने इसकी भविष्यवाणी की थी। पाकिस्तान भारत संबंध।'

एक ट्विटर यूजर द्वारा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के दावे पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टोक्स ने कहा, 'आपको ये नहीं मिलेगा क्योंकि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है...इसे कहते हैं शब्दों से खिलवाड़ या क्लिक बेट।'

इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेन स्टोक्स की किताब में ऐसा कोई उल्लेख नहीं किया गया है। अपनी किताब में, स्टोक्स ने उस मैच में रन चेज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों के दृष्टिकोण के बारे बात की है कैसे उनके द्वारा अपना विकेट बचाकर मैच को अंत तक ले जाना आश्चर्यजनक था।

Open in app