IPL 2021: हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी, झटक लिए पांच विकेट, आरसीबी को जीत के लिए बनाने होंगे 160 रन

Mumbai vs Bangalore, 1st Match: रोहित शर्मा ने एक चौका और एक छक्का जड़कर अपने शानदार फॉर्म का परिचय दिया। लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए।

By अमित कुमार | Published: April 9, 2021 09:24 PM2021-04-09T21:24:17+5:302021-04-09T21:53:37+5:30

Mumbai vs Bangalore Royal Challengers Bangalore need 160 run against mumbai indians | IPL 2021: हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी, झटक लिए पांच विकेट, आरसीबी को जीत के लिए बनाने होंगे 160 रन

हर्षल पटेल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsहर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए अंतिम ओवर में तीन विकेट झटके।मुंबई आखिरी चार ओवर में रन बनाने में सफल नहीं हो सकी।आरसीबी को जीत के लिए अब 160 रन चाहिए।

MI vs RCB, 1st Match, Indian Premier League 2021: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बना लिए हैं। आरसीबी को जीत के लिए 160 रन बनाने होंगे। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे अधिक पांच विकेट झटकने का काम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दी। 

रोहित शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्रिस लीन ने शॉट खेलकर रोहित को रन लेने के लिए कॉल किया, लेकिन अंतिम मौके पर वह रन लेने से मुकड़ गए। इस तरह रोहित शर्मा 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए। जैमीसन ने आखिरी गेंद पर सूर्य को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। जैमीसन ने गेंद को शॉर्ट पिच लेंथ पर पटका और सूर्यकुमार ने इसे कट करना चाहा, लेकिन गेंद में उछाल थोड़ा ज्यादा रहा और बल्ले का किनारा लगकर विकेटकीपर के हाथों में चला गया।

क्रिस लीन ने एक ऊंचा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को मिड ऑन पर हवा में खेल बैठे। वॉशिंगटन सुंदर ने पीछे की ओर भागते हुए अच्छा कैच लपका और सफलता हासिल की। हर्षल पटेल ने इसके बाद हार्दिक पंड्या और ईशान किशन को आउट कर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई। इसके  बाद आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने तीन विकेट लेकर मुंबई को 159 पर ही रोक दिया।

 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का स्कोर इस प्रकार रहा..

 मुंबई इंडियंस 
रोहित शर्मा रन आउट 19 
क्रिस लिन का एवं बो सुंदर 49 
सूर्यकुमार यादव का डिविलियर्स बो जेमीसन 31 
इशान किशन पगबाधा बो हर्षल पटेल 28 
हार्दिक पंड्या पगबाधा बो हर्षल पटेल 13 
कीरेन पोलार्ड का सुंदर बो हर्षल पटेल 07 
क्रुणाल पंड्या का क्रिस्टियन बो हर्षल पटेल 07 
मार्को जेनसन बो हर्षल पटेल 00 
राहुल चहर रन आउट 00 
जसप्रीत बुमराह नाबाद 01 
अतिरिक्त (नोबॉल 02, वाइड 02) 04 कुल (20 ओवर में, नौ विकेट पर) 159 विकेट पतन : 1-24, 2-94, 3-105, 4-135, 5-145, 6-158, 7-158, 8-158, 9-159 गेंदबाजी सिराज 4-0-22-0 जेमीसन 4-0-27-1 चहल 4-0-41-0 शाहबाज अहमद 1-0-14-0 हर्षल पटेल 4-0-27-1 डैन क्रिस्टियन 2-0-21-0 सुंदर 1-0-7-0 

Open in app