रोहित शर्मा ने किसके कहने पर जश्न के दौरान खलील अहमद को थमाई थी एशिया कप ट्रॉफी, खुला राज

खलील अहदम ने उम्मीद जताई है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिलेगा।

By विनीत कुमार | Published: October 9, 2018 06:39 PM2018-10-09T18:39:39+5:302018-10-09T18:46:08+5:30

ms dhoni asked rohit sharma to give asia cup trophy to khaleel ahmed | रोहित शर्मा ने किसके कहने पर जश्न के दौरान खलील अहमद को थमाई थी एशिया कप ट्रॉफी, खुला राज

एशिया कप 2018

googleNewsNext

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: महेंद्र सिंह धोनी भले ही अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं लेकिन टीम में अब भी उनकी बातों को कितनी गंभीरता से लिया जाता है, इसके उदारहण कई बार सामने आए हैं। फिर चाहे विराट कोहली हों या रोहित शर्मा, कप्तानी के दौरान अक्सर ये धोनी की सलाह लेते रहते हैं। कोहली को खुद एक बार कह चुके हैं कि धोनी हमेशा उनके कप्तान बने रहेंगे।

बहरहाल, धोनी से जुड़ी एक और दिलचस्प कहानी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप-2018 के जीतने के बाद नए खिलाड़ी खलील अहमद की तस्वीर जिस तरह दुनिया भर के अखबारों, टीवी चैनलों और न्यूज वेबसाइट पर छाई रही, उसके पीछे असल हाथ धोनी का ही था।

धोनी ने ही दरअसल ट्रॉफी मिलने के बाद रोहित शर्मा को यह सलाह दी थी कि वे टीम के सबसे युवा सदस्य को ट्रॉफी थामने का मौका दें। फिर जो हुआ, इसे पूरी दुनिया ने देखा। बता दें कि विराट कोहलीएशिया कप में नहीं खेले थे और ऐसे में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार एशिया कप से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले खलील ने एक इंटरव्यू में बताया, 'धोनी भाई ने रोहित शर्मा को कहा था कि वे मुझे ट्रॉफी थमा दें। उन्होंने मुझे ट्रॉफी दी क्योंकि मैं उस टीम में सबसे युवा था और वह मेरा डेब्यू सीरीज था। वह मेरे लिए यादगार पल था।' 

खलील ने आगे कहा, 'जब धोनी भाई और रोहित ने मुझे ट्रॉफी थामने को कहा तो मेरे पास शब्द नहीं थे। मैं भावुक हो गया और उस लम्हें को कभी नहीं भूल सकता।'

खलील 20 साल के हैं और राजस्थान के टोंक के रहने वाले इस तेज गेंदबाज ने एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों में हिस्सा लिया। अपना डेब्यू मैच खेलते हुए खलील ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 48 रन देकर तीन विकेट भी झटके थे।

खलील ने उम्मीद जताई कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी मौका मिलेगा। खलील ने कहा, 'मैंने एशिया कप में जैसा प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मौका मिलेगा। उम्मीद है कि मैंने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है। मैं विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।' 

Open in app