दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं माही

By भाषा | Published: April 26, 2020 02:49 PM2020-04-26T14:49:58+5:302020-04-26T14:49:58+5:30

MS Dhoni always takes responsibility when team loses: Mohit Sharma | दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं माही

दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने धोनी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं माही

googleNewsNext

अपना अधिकतर क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में जब जिम्मेदारी लेने की बात आती है तो यह पूर्व भारतीय कप्तान सच्चे नेतृत्वकर्ता की तरह उसे स्वीकार करता है।

यह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स और भारत की तरफ से धोनी के नेतृत्व में खेला है। उन्हें इस साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ खेलना था लेकिन कोविड-19 के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है।

मोहित ने इंस्टाग्राम सत्र के दौरान कहा, ‘‘मैं जितने खिलाड़ियों के साथ खेला उनमें उनकी विनम्रता और कृतज्ञता की भावना उन्हें सबसे अलग करती है। एक कप्तान और नेतृत्वकर्ता में अंतर होता है और मेरा मानना है कि वह सच्चे नेतृत्वकर्ता हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब टीम जीत दर्ज करती है तो वह कभी इसका श्रेय नहीं लेते लेकिन जब टीम हारती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते है। यह एक अच्छे नेतृत्वकर्ता की निशानी होती है और इसलिए मैं उनसे इतना अधिक प्रभावित हूं।’’

कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और मोहित ने कहा कि जब भी आईपीएल खेला जाएगा उनकी टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी।

पीठ में चोट के कारण पिछले दस महीनों से क्रिकेट से बाहर रहे मोहित ने कहा, ‘‘मैंने आखिर में ऑपरेशन का फैसला किया और पिछले तीन महीने में फिटनेस पर ध्यान देने के बाद मैं वास्तव में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने के लिये उत्साहित हूं। हमारी टीम बहुत मजबूत है और उसके पास हर विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं जिससे हम ट्राफी के लिये चुनौती पेश कर सकते हैं।’’

Open in app