मोहम्मद आमिर के इंग्लैंड की ओर से खेलने की अटकलों पर पत्नी ने दिया जवाब, ट्विटर पर जारी किया बयान

Mohammad Amir wife Narjis: महज 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की पत्नी ने दिया इंग्लैंड में बसने की अटकलों पर जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 1, 2019 11:29 AM2019-08-01T11:29:57+5:302019-08-01T11:29:57+5:30

Mohammad Amir wife Narjis clears air about him wanting to play for england speculations | मोहम्मद आमिर के इंग्लैंड की ओर से खेलने की अटकलों पर पत्नी ने दिया जवाब, ट्विटर पर जारी किया बयान

आमिर के पाकिस्तान के लिए खेलने की अटकलों पर पत्नी ने दिया जवाब

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 27 साल की उम्र में लिया टेस्ट से संन्याससंन्यास के बाद आमिर के इंग्लैंड में बसने और उसकी तरफ से खेलने की लग रही थी अटकलेंआमिर की ब्रिटिश नागरिक पत्नी नरजिस ने इंग्लैंड से खेलने की अफवाहों को किया खारिज

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हाल ही में महज 27 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हुए सबको चौंका दिया। आमिर के संन्यास के बाद से ही ये अटकलें लग रही हैं कि वह अब ब्रिटेन में बसना और इंग्लैंड की ओर से खेलना चाहते हैं।

इन सारी अटकलों के बीच अब मोहम्मद आमिर की ब्रिटिश नागरिक पत्नी नरजिस आमिर ने इस स्टार गेंदबाज के इंग्लैंड की तरफ से खेलने से जुड़ी अफवाहों पर बयान जारी किया है।

मोहम्मद आमिर की पत्नी ने जारी किया बयान

नरजिस ने ट्विटर पर जारी बयान में आमिर के इंग्लैंड की तरफ से खेलने की अफवाहों के खारिज करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के गौरवान्वित नागरिक हैं और उन्हें अपने देश के लिए खेलना और उसका प्रतिनिधित्व करना पसंद है। 

नरजिस ने लिखा है, 'वैसे तो हमें अपने निर्णय के बारे में किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है। लेकिन जो लोग मेरे पति मोहम्मद आमिर का समर्थन करते हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि उन्हें इंग्लैंड या किसी और देश के लिए खेलने की जरूरत नहीं है, वह एक गौरवान्वित पाकिस्तानी हैं और उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है। न सिर्फ वह बल्कि अगर हमारी संतान मिंसा भी कभी क्रिकेट खेलना चाहेगी तो वह भी अपने पिता की तरह पाकिस्तान का ही प्रतिनिधित्व करेगी, यही उनकी (आमिर) इच्छा है। वह टेस्ट क्रिकेट से वनडे और टी20 को ज्यादा समय देने के लिए रिटायर हुए हैं।'  

इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आमिर स्पाउस वीजा हासिल करके स्थाई तौर पर ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे हैं।  

मोहम्मद आमिर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि 27 साल की उम्र में टेस्ट से संन्यास का कोई औचित्य नहीं है। 

Open in app