मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल पाकिस्तानी टीम के इंग्लैंड दौरे से हटे

Mohammad Amir, Haris Sohail: व्यक्तिगत कारणों की वजह से दो पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल पाकिस्तान टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे से हट गए हैं

By भाषा | Published: June 12, 2020 08:05 AM2020-06-12T08:05:06+5:302020-06-12T08:12:04+5:30

Mohammad Amir, Haris Sohail withdraw from Pakistan's Tour Of England | मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल पाकिस्तानी टीम के इंग्लैंड दौरे से हटे

मोहम्मद आमिर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड दौरे से हटे (File Photo)

googleNewsNext

लाहौर: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरिस सोहेल गुरुवार को व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गये।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘आमिर ने इसलिये हटने का फैसला किया क्योंकि वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहते हैं जबकि हैरिस पारिवारिक कारणों से दौरे पर नहीं जा सकेंगे।’’

इसके अनुसार, ‘‘पाकिस्तान अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये 28 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ को भेजेगा।’’

इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड ने देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए यहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद्द कर दिया था और उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाये जिसे पहले छह जुलाई को ब्रिटेन पहुंचना था।

वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी भी इंग्लैंड दौरे से हटे थे

इससे पहले वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी- डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर और कीमो पॉल - पिछले हफ्ते कोरोना वायरस संकट की वजह से इंग्लैंड दौरे से हट गए थे।

वेस्टइंडीज की टीम मंगलवार को इंग्लैंड पहुंची और 8 जुलाई से साउथम्प्टन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी।

2009 में पाकिस्तान के लिए महज 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले आमिर ने 36 टेस्ट में 119 विकेट और 61 वनडे में 81 विकेट और 48 वनडे में 59 विकेट लिए हैं।

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने 2013 में टी20 मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 31 वर्षीय सोहेल अब तक 14 टेस्ट में 819 रन, 41 वनडे में 1614 रन और 14 टी20 मैचों में 210 रन बनाए हैं।

Open in app