MI IPL 2023: मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार, कप्तान रोहित ने कहा- सूर्यकुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया

MI IPL 2023: मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2023 09:04 AM2023-05-13T09:04:37+5:302023-05-13T09:06:04+5:30

MI IPL 2023 Captain Rohit sharma said Suryakumar Yadav performed amazingly It was great to defend the target on the field | MI IPL 2023: मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार, कप्तान रोहित ने कहा- सूर्यकुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया

सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsमुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी।गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

MI IPL 2023: गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शुक्रवार को 27 रन से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार रहा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।

 

इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है। रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह काफी रोमांचक मैच साबित हुए। हमें इन दो अंकों की काफी जरूरत थी।’’

रोहित ने कहा, ‘‘ पहले बल्लेबाजी कर के लक्ष्य देना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना सुखद था। मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था।’’ मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वह मैन ऑफ द मैच रहे।

उन्होंने अपनी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘ यह टी20 में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। मैं हमेशा मानता हूं कि अगर आपकी टीम जीतती है तो पारी अधिक कारगर होती है और आज ऐसा ही हुआ।’’ गुजरात के लिए राशिद खान ने चार विकेट लेने के बाद 32 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली।

उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाये। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘‘ ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फत् राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे।’’ हार्दिक ने कहा, ‘हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी और जो योजना थी उस पर गेंदबाज खरे नहीं उतरे। हमने 25 रन ज्यादा लुटा दिये। लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया।’

Open in app