इस महिला बल्लेबाज ने दमदार बैटिंग से अमला-कोहली को 'पछाड़ा', ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 178 रन से जोरदार जीत

Meg Lanning: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी टीम की 178 रने से जोरदार जीत में कमाल दिखाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 6, 2019 12:35 PM2019-09-06T12:35:11+5:302019-09-06T12:35:11+5:30

Meg Lanning becomes fastest cricketer to reach 13 ODI centuries in Australia victory over West Indies | इस महिला बल्लेबाज ने दमदार बैटिंग से अमला-कोहली को 'पछाड़ा', ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 178 रन से जोरदार जीत

मेग लैनिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 145 गेंदों में 121 रन की जोरदार पारी

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग बनीं सबसे तेज 13 वनडे शतक लगाने वाली क्रिकेटरमेग लैनिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली 145 गेंदों में 121 रन की पारी, 12 चौकों, 4 छक्के जड़ेऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 178 रन से हराते हुए सीरीज में ली 1-0 की लीड

एलिसा हिली और कप्तान मेग लैनिंग के शानदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने गुरुवार को एंटीगा में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 178 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। 

इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 225 रन की दमदार साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 308/4 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.3 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई। 

मेग लैनिंग ने रचा नया इतिहास, छोड़ा अमला को पीछे 

अपनी शतकीय पारी के दौरान मेग लैनिंग वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (महिला-पुरुष) के इतिहास में सबसे तेज 13 शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं। 

उन्होंने 76वीं वनडे पारी में ये कमाल करते हुए दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 83 पारियों में ये कमाल किया था। 

एलिसा हिली-मेग लैनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 225 रन जोड़ रचा इतिहास

पहली गेंद पर पहला विकेट गंवाने के बाद एलिसा हिली और मेग लैनिंग ने दूसरे विकेट के लिए 225 रन की दमदार साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया। 

ये ऑस्ट्रेलिया के महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

साथ ही इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट (महिला-पुरुष) के इतिहास में ये सिर्फ दूसरा अवसर है जब किसी टीम ने पहली गेंद पर विकेट गंवाने के बाद दूसरे विकेट के लिए 200 प्लस रन की साझेदारी की है। इससे पहले 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश के लिए इमरूल कायेस और सौम्य सरकार ने ये कमाल किया था।

एलिसा हिली-मेग लैनिंग ने जड़े दमदार शतक

एलिसा हिली की 106 गेंदों में 122 और मेग लैनिंग की 145 गेंदों में 121 रन की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 308/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर है।

इसके जवाब में स्टेफनी टेलर की 70 रन की पारी के बावजूद वेस्टइंडीज टीम 37.3 ओवरों में 130 रन बनाकर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 178 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 33 रन की तेज पारी खेलने वाली एलिसा पेरी ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 3 विकेट झटके।

Open in app