लॉकडाउन पर बोले विराट कोहली, 'मैं और अनुष्का कभी इतने लंबे समय तक एक जगह पर नहीं रहे'

Virat Kohli, Anushka Sharma: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना के खिलाफ जंग में लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से पहली बार उन्हें और अनुष्का को इतने लंबे समय तक एक ही जगह साथ रहने का मौका मिला

By भाषा | Published: April 3, 2020 10:35 AM2020-04-03T10:35:38+5:302020-04-03T10:35:38+5:30

Longest time Anushka and I have spent together at one place: Virat Kohli on life amid coronavirus lockdown | लॉकडाउन पर बोले विराट कोहली, 'मैं और अनुष्का कभी इतने लंबे समय तक एक जगह पर नहीं रहे'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन से साथ में बिता रहे हैं वक्त

googleNewsNext
Highlightsअगर आप किसी बड़े मुद्दे से निपट रहे हैं तो एकजुटता की जरूरत है: कोहलीहमारी प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही हैं, कुछ लोगों को छोड़कर जिन्होंने दिशानिर्देशों का सम्मान नहीं किया: कोहली

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटना चुनौतीपूर्ण है और उन्होंने लोगों से अपील की कि इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के दौरान वे एकजुटता दिखाएं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है और 2400 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान मौजूदा लॉकडाउन पर कहा, ‘‘हम इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। यह मुश्किल और चुनौतीपूर्ण है।’’ भारत में अभी तीन हफ्तों का लॉकडाउन घोषित किया गया है जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कोहली ने कहा, ‘‘हमारी प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही हैं, कुछ लोगों को छोड़कर जिन्होंने दिशानिर्देशों का सम्मान नहीं किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप किसी बड़े मुद्दे से निपट रहे हैं तो एकजुटता की जरूरत है। मुझे लगता है कि 80 प्रतिशत लोग इसे समझते हैं लेकिन बाकी 20 प्रतिशत अब भी बड़ी समस्या बन सकते हैं।’’

कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने इससे पहले कभी एक साथ अधिक समय नहीं बिताया। भारतीय कप्तान को अजीब लगता है कि महामारी के कारण ऐसा हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इतने लंबे समय तक कभी एक स्थान पर नहीं रहे। यह अजीब है।’’ 

Open in app